चमत्कारों से भरा है काली माता का यह मंदिर, पांडवों को यहां मां ने दिया था आशीर्वाद, जानें क्या है मान्यता

Last Updated:March 19, 2025, 15:09 IST
जयपुर से 75 किमी दूर चौमूं अजीतगढ़ हाईवे पर स्थित अमरसर गांव में काली माता का एक प्राचीन मंदिर है. मान्यताओं के अनुसार यह मंदिर महाभारत के समय से है, और पांडवों से भी इसका संबंध रहा है. तो चलिए जानते हैं इस मंद…और पढ़ेंX
लकड़हारे को माता ने दिए थे दर्शन
हाइलाइट्स
अमरसर गांव में काली माता का प्राचीन मंदिर हैमंदिर तक पहुंचने के लिए 451 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैंपांडवों ने यहां मां शक्ति की पूजा की थी
जयपुर. राजधानी जयपुर से 75 किलोमीटर दूर चौमूं अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर स्थित अमरसर गांव में काली माता का एक प्राचीन मंदिर मौजूद है. यह मंदिर अरावली पर्वतमाला की एक पहाड़ी पर स्थित है. इस मंदिर को कालिका धाम के नाम से जाना जाता है. पहाड़ी पर स्थित काली माता के इस मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब 451 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. स्थानीय लोगों की मान्यताओं के अनुसार यह मंदिर महाभारत काल के समय का है और पांडवों से भी इस मंदिर का संबंध रहा है. तो चलिए जानते हैं इस मंदिर के बारे में
शुद्ध प्रसाद का लगाया जाता है भोगआपको बता दें, काली माता को अमरसर व आसपास के गांवों के लोग कुल देवी मानकर पूजा करते हैं. इस मंदिर में जात और जड़ूले उतारने के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. खास बात ये है कि इस मंदिर में पूर्ण रूप से शुद्ध-सात्विक प्रसाद का भोग लगाया जाता है. मंदिर में लहसुन-प्याज के उपयोग से बना प्रसाद या सामग्री निषेध है.
लकड़हारे को माता ने दिए थे दर्शन लोकमान्यताओं के अनुसार, अमरसर गांव के लकड़हारे चूहा भक्त को काली माता ने साक्षात दर्शन दिए थे, ऐसे में जब वे वापस जाने लगीं, तो भक्त ने उनसे नहीं जाने की विनती की, जिसके बाद माता पिंडी रूप में परिवर्तित हो गईं और उसी स्थान पर आज यह मंदिर स्थित है. वहीं, मंदिर के महंत प्रेमदास महाराज ने बताया कि अज्ञातवास के समय पांडव विराटनगर आए थे. इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के आदेश पर यहां मां शक्ति की पूजा की थी, इसके बाद महाकाली ने प्रकट होकर पांडवों को विजयश्री का आशीर्वाद दिया था.
भक्तों की मनोकामना होती है पूरी वहीं, भक्तों के अनुसार, अरावली पर्वतमाला की पहाड़ की गुफा में स्थित कालिका धाम में जाने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है. माता की पूजा अर्चना करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. इसलिए बड़ी संख्या में भक्ति यहां पर आते हैं. इसके अलावा मान्यता है, कि जो भी नवविवाहित जोड़ा इस मंदिर में आकर पूजा अर्चना करके माता का आशीर्वाद लेता है, तो काली माता उन दोनों की हमेशा रक्षा करती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 15:09 IST
homedharm
चमत्कारों से भरा है कालिका धाम मंदिर, पांडवों को यहां मां ने दिए थे दर्शन!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.