This thing is special in the museum of Alwar, tourists come from far away places to see it. – News18 हिंदी

पीयूष पाठक/ अलवर: राजस्थान शहर में वैसे तो कई पर्यटन स्थल हैं, जहां पर्यटकों के लिए कई अलग-अलग व सुंदर आकर्षक वस्तुए हैं. जिनका एक अलग ही अनुभव महसूस होता है. ऐसे ही अलवर शहर के संग्रहालय में ऐसी कई चीज़े मौजूद हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. अलवर में वर्ष 1940 मे बने संग्रहालय में एक एंटीक कलेक्शन का बड़ा संग्रह है. महल चौक में पांचवी मंजिल पर बनी भव्य इमारत में स्थापित यह म्यूजियम राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा म्यूजियम भी माना जाता है. इस म्यूजियम की एंट्री टिकट 20 रुपये है. बता दे कि अलवर के अंतिम शासक तेज सिंह के शासनकाल में संग्रहालय की स्थापना हुई थी.
अलवर के इतिहासकार हरिशंकर गोयल ने बताया कि इस संग्रहालय में करीब 234 मूर्तियां ,11 शिलालेख, 9702 सिक्के, 2565 पेंटिंग, 2270 हथियार, के साथ-साथ वाद्य यंत्र, हाथी दांत और मिट्टी के बर्तन, फारसी पांडुलिपि के अलावा ऐसी कई वस्तु हैं. जो सिर्फ अलवर के संग्रहालय में देखने को मिलती हैं. इन्हें देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी आते रहते हैं.
इतिहासकार हरिशंकर गोयल ने बताया कि संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित राजा का सिंहासन करते हैं. इसका कारण है कि यह सिंहासन क़रीब 150 साल पुराना है. इसे कश्मीरी लकड़ी से बनाया गया है. सोने का सिंहासन दिखने के पीछे कारण यह है कि इस सिंहासन पर सोने के पानी की कलाकारी की गई है. जिसके चलते यहां आने वाले पर्यटकों को यह सोने का सिंहासन दिखाई पड़ता है.
वैसे तो सब ने यह बात सुनी ही होगी कि एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकती. लेकिन जिन पर्यटकों ने अलवर संग्रहालय देखा है वह इस कथन को असत्य भी बताते हैं. क्योंकि अलवर संग्रहालय में एक म्यान में दो तलवार स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं. जो कि किसी और संग्रहालय में नहीं दिखाई देती. इसके साथ ही अलवर के महाराज द्वारा इंग्लैंड से मंगवाई गई गियर वाली साइकिल आज भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. उस समय की गेयर वाली साइकिल में व आज की गेर वाली साइकिल बहुत अंतर है. इस गियर वाली साइकिल को महाराज द्वारा चलाया जाता है. साथ ही संग्रहालय के पहले कमरे में रखी गई चांदी की टेबल भी अपने आप में एक खास वस्तु है. चांदी की टेबल के बारे में यह भी कहा जाता है की दूर से देखने पर टेबल पर मछली तैरती हुई दिखाई देती है. पर्यटक जब भी अलवर संग्रहालय में इन चीजों को देखते हैं तो बारीकी से इन वास्तु के बारे में जानने की ललक हर पर्यटक के मन में रहती है.
इसके अलावा भी अलवर संग्रहालय में ऐसी कई वस्तुएं हैं, जिन्हें पर्यटक देखने के लिए आते रहते हैं. जिस अलवर के महाराजा द्वारा विदेशी पक्षियों का शिकार किया गया. यह पक्षी दूर से दिखने में आज भी जीवित लगती हैं. इसके अलावा अलवर के महाराज द्वारा सवारी के लिए काम में लिए जाने वाला इंद्र विमान जिसे उस समय में हाथियों द्वारा खींचा जाता था. यह भी लोगों को खूब आकर्षित करते हैं.
.
Tags: Alwar News, Best tourist spot, Local18, Rajasthan news, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 13:24 IST