Entertainment
Arun Govil did not got chance perform Proper Darshan of Lord Ramlala in Ayodhya | “सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए”, ऐसा क्यों बोले ‘रामायण के राम’?

मुंबईPublished: Jan 23, 2024 10:23:39 pm
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अरुण गोविल रामलला के दर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने मीडिया से एक इंटरव्यू में कहा कि शांति से दर्शन करने के लिए वो दोबारा मंदिर आएंगे।
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धूम-धाम से पूरा हो गया। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया के कई सितारे शामिल हुए। इस मौके पर रामानंद सागर के ‘रामायण के राम’ अरुण गोविल भी कार्यक्रम का हिस्सा बनें।