इस बार जयपुर में होंगे 5 IPL के मैच, BCCI ने RCA को दी चेतावनी, सुधार न हुआ तो भुगतना पड़ेगा यह…

Last Updated:March 07, 2025, 12:53 IST
BCCI warned Rajasthan Cricket Association : बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिसके अनुसार अब खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य और दोस्त ड्रेसिंग रूम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, यह नियम प्रैक…और पढ़ेंX
जयपुर में 8 मार्च से शुरू होगा राजस्थान रॉयल्स का कैंप.
हाइलाइट्स
जयपुर में होंगे IPL के 5 मैचBCCI ने RCA को चेतावनी दीखिलाड़ियों के परिवार को ड्रेसिंग रूम में अनुमति नहीं
जयपुर : आईपीएल के 18वें सीजन को लेकर लगातार तैयारियां चल रही हैं, 22 मार्च से IPL के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली हैं, जिसके लिए बीसीसीआई ने आईपीएल मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिस शेड्यूल के तहत 65 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे, आईपीएल को लेकर इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिसके अनुसार अब खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य और दोस्त ड्रेसिंग रूम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, यह नियम प्रैक्टिस और मैच दोनों दिनों के लिए लागू होगी, जबकि पहले सिर्फ मैच-डे पर यह नियम लागू था, साथ ही टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को टीम बस से यात्रा करना अनिवार्य होगा.
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को एक मेल के जरिए यह जानकारी दी है, परिवार के अलावा प्रैक्टिस मैच के दौरान केवल मान्यता प्राप्त स्टाफ ही ड्रेसिंग रूम और खेल के मैदान पर जा सकेंगे, इन बातों के अलावा BCCI ने मैच के दिन के नियम भी नियम तय किए हैं जिसके अनुसार मैच के दौरान एलईडी बोर्ड्स के सामने बैठने की अनुमति नहीं होगी, खिलाड़ियों को ऑरेंज और पर्पल कैप पहननी ही होगी.
परिवार और दोस्त अलग वाहन से यात्रा करेंगे और हॉस्पिटैलिटी एरिया से प्रैक्टिस देख सकते हैं, साथ ही मैच से पहले प्रेक्टिस करने के लिए टीमों को प्रैक्टिस एरिया में 2 नेट्स और मुख्य मैदान पर 1 साइड विकेट मिलेगा, ओपन नेट्स की अनुमति नहीं होगी, इसके अलावा और भी अन्य नियम तय किए गए हैं जिनका खिलाड़ियों को पालन करना होगा.
जयपुर में भी चल रही हैं IPL की तैयारियां आपको बता दें आईपीएल के 18वें सीजन को लेकर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं, जयपुर में आईपीएल को लेकर खेल परिषद और एडहॉक कमेटी के आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर विवाद चल रहा था जो अब खत्म हुआ हैं, BCCI ने जयपुर में इस बार खेल परिषद को आईपीएल मैच करवाने की जिम्मेदारी दी हैं, लेकिन जानकारी के मुताबिक ईमेल में बीसीसीआई ने यह भी साफ कर दिया कि यह अंतिम बार है जब स्पोर्ट्स काउंसिल को यह जिम्मेदारी दी गई है, अगले साल से ऐसा नहीं होगा.
BCCI के मेल में यह भी जानकारी दी गई हैं कि अगर राजस्थान क्रिकेट संघ में स्थिति नहीं सुधरती है तो अगले साल जयपुर में आईपीएल मैचों का आयोजन नहीं होगा, आपको बता दें जयपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर आरसीए और खेल परिषद के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था जिसमें आरसीए की एडहॉक कमेटी भी मैचों की मेजबानी का दावा करती रही है, आपको बता दें आईपीएल के कुछ मैचों की मेजबानी संयुक्त रूप से राजस्थान रॉयल्स और स्पोर्ट्स काउंसिल देने का निर्णय लिया है.
राजस्थान रॉयल्स ने 40.7 करोड़ रुपए में खरीदे है 14 खिलाड़ी आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए पिछले दिनों हुए ऑक्शन में खिलाड़ियों की बोली लगाई थी, जिसमें राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट ने 40.7 करोड़ रुपए खर्च टीम के लिए 14 नए खिलाड़ी टीम में शामिल किए थे, आपको बता दें अभी राजस्थान रॉयल्स टीम के स्क्वॉड में कुल 20 खिलाड़ी शामिल हैं, इन सभी खिलाड़ियों में इस बार सबसे कम उम्र और सबसे चर्चित 13 साल के वैभव सूर्यवंशी रहें, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ की कीमत में खरीदा है, इसके अलावा टीम में पुराने खिलाड़ियों को भी रिटेन किया है.
इस बार जयपुर होंगे IPL के 5 मैच हर साल की तरह जयपुर में भी IPL के मैच आयोजित होंगे, इस साल IPL के 18वें सीज़न के 5 मैंच राजस्थान के सबसे बड़े स्टेडियम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगों, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच पहला मैच 13 अप्रैल को खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच दूसरा मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा, तीसरा मैच 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स और चौथा मैच 1 मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा, इस सीजन का जयपुर में आखिरी मैच 16 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के मैचों को लेकर लगातार तैयारियां शुरू हो गई हैं, 8 मार्च से स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स टीम का कैंप भी शुरू हो जाएगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 12:47 IST
homecricket
इस बार जयपुर में होंगे 5 IPL के मैच, BCCI ने RCA को दी चेतावनी, सुधार न हुआ तो