National

दिल्‍ली में इस बार केजरीवाल VS संदीप दीक्षित, क्‍या शीला दीक्षित के बेटे दिखाएंगे दम, कांग्रेस का बड़ा दांव – delhi chunav congress 21 candidate list field Sandeep Dikshit against arvind kejriwal

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में विधानभा चुनाव का बिगुल अभी तक नहीं बजा है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां परवान चढ़ने लगी है. प्रमुख दलों के नेताओं की सक्रियता बढ़ चुकी है. इसके साथ ही प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणाएं भी शुरू हो चुकी हैं. सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट की पहली लिस्‍ट जारी की है. कांग्रेस ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों की अपनी पहली लिस्‍ट में 21 प्रत्‍याशियों के नाम को शामिल किया है. पार्टी ने नई दिल्‍ली विधानसभा क्षेत्र में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को मैदान में उतारने का फैसला किया है. कांग्रेस ने उन्‍हें टिकट दिया है. बता दें कि दिल्‍ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं.

कांग्रेस ने विचार-विमर्श के बाद दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से संदीप दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा गया है. बता दें कि दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी यहीं से चुनाव लड़ते हैं, ऐसे में इस बार का चुनावी मुकाबला दिलचस्‍प होने की उम्‍मीद है. बीजेपी की तरफ से अभी तक प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि दिल्‍ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

कांग्रेस के 21 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट

नई दिल्‍ली सीट से संदीप दीक्षित

बादली सीट से देवेंद्र यादव

नांगलोई जट सीट से रोहित चौधरी

वजीरपुर सीट से रागिनी नायक

चांदनी चौक सीट से मुदित अग्रवाल

तिलक नगर सीट से पीएस बावा

बल्लीमारान सीट से हारून यूसुफ

कस्तूरबा नगर सीट से अभिषेक दत्त

पटपड़गंज सीट से चौधरी अनिल कुमार

सीलमपुर सीट से अब्दुल रहमान

बुरारी सीट से मंगेश त्यागी

सुल्तानपुर माजरा सीट से जय किशन

नरेला सीट से अरुणा कुमारी

आदर्श नगर सीट से शिवांक सिंघल

शालीमार बाग सीट से प्रवीण जैन

सदर बाजार सीट से अनिल भारद्वाज

द्वारका सीट से आदर्श शास्‍त्री

छतरपुर सीट से राजिंदर तंवर

अंबेडकर नगर सीट से जयप्रकाश

ग्रेटर कैलाश सीट से गर्वित सिंघवी

मुस्‍तफाबाद सीट से अली महंदी

वजीरपुर से राग‍िनी नायककांग्रेस ने मुखर नेत रागिनी नायक को वजीरपुर से अपना प्रत्‍याशी बनाया है. वहीं, दिग्‍गज नेता हारून यूसुफ को बल्‍लीमारान से चुनाव मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा मुस्‍तफाबाद से कांग्रेस ने अली महंदी को अपना कैंडिडेट बनाया है. पटपड़गंज विधानसभा सीट से एक बार फिर से चौधरी अन‍िल कुमार को टिकट दिया गया है. इसके अलावा छतरपुर से राजिंदर तंवर और ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया गया है. अंबेडकर नगर (सुरक्षित) सीट से जयप्रकाश को टिकट दिया गया है.

दिल्‍ली में कब है चुनावदिल्‍ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. चुनाव आयोग की ओर से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. पिछले दिनों इस बाबत आयोग ने दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव को अफसरों को लेकर निर्देश भी दिए थे. दिल्‍ली में सक्रिय राजनीतिक दल इससे पहले ही अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी. अब चुनाव प्रचार जोरों पर है. आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से भी अपने-अपने स्‍तर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है. जनसंपर्क अभियान के लिए दिग्‍गज नेता जनता के पास जा रहे हैं.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi Elections, Delhi news

FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 21:34 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj