Months of April and July are for weddings – News18 हिंदी

रवि पायक/भीलवाड़ा. आने वाले दिनों में अगर आप अपने परिवार में शादी समारोह में शामिल होने का या शादी का मुहूर्त निकालने की सोच रहे हैं तो एक बार यह दिन नोट कर लीजिए, क्योंकि आगामी मई और जून महीने में शादी का एक भी शुभ मुहूर्त नहीं है और वहीं, अप्रैल और जुलाई महीने में सिर्फ 12 ही दिनों में शादियां हो सकेगी. इसका कारण सबसे अधिक विवाह होने वाले इन दो महीनों में इस बार शादी का एक भी मुहूर्त नहीं हैं.
पंडित कमलेश व्यास ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी से मीन राशि में सूर्य के प्रवेश करते ही करीब एक महीने के लिए मीनार्क लग गया. मीनार्क लगने का अर्थ यह है कि वैवाहिक कार्य और अन्य सभी मांगलिक कार्य स्थगित कर दिए जाते हैं. गुरु प्रधान राशि मीन में प्रवेश करते ही सूर्य मलिन हो जाता है.
शादियों के लिए ये दिन होंगे शुभ
सूर्य के बलवान नहीं रहने से मांगलिक कार्यों की स्थिति नहीं बनती है. इसी तरह इस साल 2024 में 26 अप्रैल के बाद करीब दो महीने विवाह के मुहूर्त भी नहीं रहेंगे. खास बात यह है कि मीनार्क हटने के बाद अप्रैल के महीने में 18, 19, 21, 22, 23, 25 व 26 अप्रैल को विवाह के मुहूर्त हैं. उसके बाद सीधे जुलाई में 9, 11, 12, 14 व 15 तारीख को विवाह हो सकेंगे. इस तरह गुरु और शुक्र के अस्त रहने के कारण व जून में विवाह मुहूर्त नहीं होंगे. विवाह के कारक ग्रह गुरु और शुक्र के अस्त होने के बावजूद अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त 10 मई को व भड्लिया नवमी पर 15 जुलाई को शादियां होंगी.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 23:38 IST