National

इस बार खुद डरे हुए हैं सेबी के अधिकारी! सब पर रौब दिखाने वालों को अपने पैसों की चिंता, चेयरमैन से लगाई गुहार

Last Updated:December 13, 2025, 05:41 IST

Property Disclose Rule : सेबी के नए चेयरमैन ने पद संभालने के बाद एक समिति बनाई थी. समिति ने अब रिपोर्ट सौंप दी है और कहा है कि सभी शीर्ष अधिकारियों को अपनी निजी संपत्ति का खुलासा करना होगा. इससे अधिकारियों को चिंता है.

ख़बरें फटाफट

इस बार खुद डरे हुए हैं सेबी के अधिकारी! रौब दिखाने वालों कोपैसों की चिंतासेबी अधिकारियों को निजी संपत्ति सार्वजनिक करने को लेकर चिंता है.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में पूरा भौकाल रखने वाले सेबी के अधिकारी इस बार खुद डरे हुए हैं. इतना कि उन्‍होंने चेयरमैन से इसमें दखल देने की गुजारिश की है. आखिर हों भी क्‍यों न, मामला सीधे उनके पैसों और संपत्तियों से जुड़ा है. शेयर बाजार नियामक सेबी के चेयरमेन तुहिन कांत पांडेय ने खुद बताया कि उनके वरिष्‍ठ अधिकारी अपनी निजी संपत्तियों के खुलासे को लेकर चिंता में हैं. उनका गहना है कि इससे उनकी गोपनियता पर असर पड़ सकता है.

चेयरमैन ने कहा कि हितों के टकराव के प्रबंधन पर गठित समिति की रिपोर्ट को सेबी के निदेशक मंडल की अगली बैठक में चर्चा के लिए रखा जाएगा. इस समिति ने बाजार नियामक के वरिष्ठ अधिकारियों की संपत्ति और देनदारियों के विवरण को अनिवार्य रूप से सार्वजनिक करने की सिफारिश की है. इसका मतलब है कि अब सभी सेबी अधिकारियों को अपनी संपत्ति का विवरण सार्वजनिक करना होगा.

क्‍यों नहीं बताना चाहते संपत्तिसेबी प्रमुख ने कहा कि अधिकारियों को इस बारे में गोपनीयता के आधार पर कुछ चिंताएं हैं. अधिकारी इस जानकारी को आंतरिक रूप से किसी स्वतंत्र इकाई को देने में हिचक नहीं रहे, लेकिन इसे सार्वजनिक करने को लेकर उन्हें आपत्ति है. इसका मतलब है कि सेबी को अपनी संपत्तियों का विवरण किसी एजेंसी को गुप्‍त रूप में देने से परेशानी नहीं है, लेकिन इसका विवरण आम आदमी के बीच शेयर करने से उन्‍हें दिक्‍कत हो सकती है.

अब क्‍या होगा आगेपांडेय ने कहा कि समिति की अधिकांश सिफारिशों से सेबी नेतृत्व सहमत है और उन पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. चेयरमैन बनने के बाद पांडेय ने ही इस समिति का गठन किया था. इससे पहले की चेयरमैन माधबी पुरी बुच के खिलाफ हितों के टकराव और विवरणों के खुलासों में कमी को लेकर आरोप लगे थे. शायद यही वजह है कि कार्यभार संभालने के बाद उन्‍होंने समिति का गठन किया. उन्‍होंने कहा कि सेबी कोष प्रबंधकों के लिए एकसमान विनियमन लाने पर विचार कर रहा है, जिसमें म्यूचुअल फंड, वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ), पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाएं (पीएमएस) और अन्य श्रेणियां शामिल होंगी. अभी अलग-अलग लाइसेंसों के लिए अलग-अलग योग्यता की जरूरत होती है, जिससे प्रक्रिया जटिल और महंगी हो जाती है. एकसमान नियम होने से अनुपालन लागत और समय दोनों कम होंगे.

About the AuthorPramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 13, 2025, 05:41 IST

homebusiness

इस बार खुद डरे हुए हैं सेबी के अधिकारी! रौब दिखाने वालों कोपैसों की चिंता

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj