इस बार गणगौर और ईशर के लिए नई थीम पर तैयार हो रही है खास ड्रेस, अमेरिका और लंदन से मिल रहे बड़े ऑर्डर

Last Updated:March 03, 2025, 12:40 IST
गणगौर 2025: बीकानेर में गणगौर का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. जय श्री मूंधड़ा और उनकी टीम ने राधा-कृष्ण थीम पर गणगौर की ड्रेस बनाई है. उन्हें देश-विदेश से ऑर्डर मिलते हैं, हाल ही में अमेरिका से भी ऑर्डर मिला ह…और पढ़ेंX
महिलाएं अभी गणगौर और ईशर की ड्रेस बनाने के काम में लग गई है.
हाइलाइट्स
बीकानेर में गणगौर का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.राधा-कृष्ण थीम पर गणगौर की ड्रेस बनाई जा रही है.अमेरिका से भी गणगौर की ड्रेस का ऑर्डर मिला है.
निखिल स्वामी/बीकानेर. बीकानेर में गणगौर का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यहां की गणगौर और उसकी ड्रेस पूरी दुनिया में मशहूर है. इस बार यहां गणगौर की ड्रेस बनाने वाली महिलाओं ने एक नई थीम के साथ ड्रेस तैयार की है. गणगौर के त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए महिलाएं गणगौर और ईशर की ड्रेस बनाने में जुट गई हैं. बीकानेर में काम कर रही महिलाओं को देश-विदेश से गणगौर और ईशर की ड्रेस बनाने के ऑर्डर भी बड़ी संख्या में मिल रहे हैं.
जय श्री मूंधड़ा ने बताया कि वे गणगौर और ईशर की ड्रेस और अन्य कपड़े बनाती हैं. इसके अलावा वे टोपी और पगड़ी भी बनाती हैं. करीब 7-8 सालों से वे यह काम कर रही हैं. उन्हें बचपन से गणगौर की ड्रेस बनाने का शौक था और उन्होंने दूसरी महिलाओं को देखकर यह कला सीखी. अब वे खुद अपने हाथों से गणगौर और ईशर की ड्रेस बनाती हैं.
राधा और कृष्ण की थीम पर बनाई ड्रेस इस बार गणगौर पर नई थीम पर ड्रेस तैयार की जा रही है. अभी राधा और कृष्ण की थीम पर ड्रेस बनाई जा रही है. हाल ही में एक ऑर्डर आया है जिसमें राधा और कृष्ण की थीम पर गणगौर और ईशर की ड्रेस बनानी है. वे हर साल 250 ड्रेस तैयार कर देती हैं. वे बताती हैं कि एक दिन में दो ड्रेस बना लेती हैं. यहां 5 महिलाओं का समूह है जो गणगौर और ईशर की ड्रेस तैयार करता है. यहां सभी तरह की कीमत की ड्रेस मिलती हैं, ज्यादातर अच्छी और किफायती कीमत पर. ये ड्रेस 500 से लेकर 2 हजार तक मिलती हैं. ये ड्रेस बीकानेर और राजस्थान के अलावा मुंबई, कोलकाता, चेन्नई आदि शहरों में भेजी जाती हैं.
अमेरिका से मिला ऑर्डर वे बताती हैं कि इस बार ईशर जी की एक पगड़ी बनाई गई है, जो अनोखी है और हाथ से बनाई गई है. यह ऑर्डर अमेरिका से मिला है और एक-दो दिन में यह पगड़ी भेजी जाएगी. इस पगड़ी की कीमत करीब 400 रुपए है और इसे बनाने में एक दिन का समय लगा है. इसे बनाने के लिए गत्ते, कपड़े, मोरपंख सहित कई ज्वेलरी का उपयोग किया गया है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 12:40 IST
homerajasthan
रंग-बिरंगे डिजाइनर कपड़ों से सजी गणगौर और ईशर की ड्रेस, मिल रहे बड़े ऑर्डर