1976 से 2001 तक, अमिताभ की इस फिल्म के बने 7 रीमेक, 1 में रजनीकांत, तो दूसरी में ममूटी, 2 देशों ने भी की कॉपी

हम यहां आपको एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके 8 रीमेक और एडप्शन बने. इनमें से 2 रीमेक, विदेशों में बने. अमिताभ बच्चन की यह फिल्म साल 1976 में आई थी. इसके बाद, रजनीकांत, ममूटी समेत मलयालम-तेलुगू सुपरस्टार्स ने भी इस फिल्म के रीमेक में काम किया. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)
अमिताभ बच्चन की इस सुपरहिट फिल्म का नाम ‘दीवार’ है. ‘दीवार’ में शशि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बॉबी और निरूपा रॉय लीड और अहम रोल में थे. ‘दीवार’ हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्म मानी है. फिल्म के डायलॉग्स काफी हिट हुए थे. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)
‘दीवार’ का एक डायलॉग्स ‘मेरे पास मां है…’ आज भी खूब मारे जाते हैं. इस ब्लॉकबस्टर की रीमेक सबसे पहले तेलुगु में बना. यह फिल्म साल 1976 में ही रिलीज हुई और इसका नाम ‘मगाडु’ रखा गिया. फिल्म में एनटी रामाराव और रामकृष्ण लीड रोल में थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. (फिल्म पोस्टर)
साल 1978 में पारसी में इस फिल्म का ‘कूस ये जोनूब’ नाम से बना. फिर 1979 में कैंटेनवुड (हांगकांग फिल्म इंडस्ट्री) ने ‘द ब्रदर’ नाम से इसका एडॉप्शन किया. फिल्म में टोनी लिअु और डैलनी ली सौ यीन ने लीड रोल निभाया. इसके डायरेक्टर हुआ शान थे. यह फिल्म भी हिटा साबित हुई. (फिल्म पोस्टर)
इसके साल 1981 में रजनीकांत स्टारर ‘थी’ बनी, जो ‘दीवार’ का अडॉप्शन थी. फिल्म में रजनीकांत ने अमिताभ वाला विजय का किरदार निभाया. सुमन ने शशि कपूर वाला रोल निभाया. आर कृष्णमूर्ति के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म फ्लॉप हुई थी.
इसके दो साल बाद 1983 ‘दीवार’ का मलयालम रीमेक बना. फिल्म का नाम ‘नाथी मुथल नाथी वारे’ रखा गया. लीड रोल में ममूटी और एम.जी. सुमन थे. फिल्म को विजयानंद ने डायरेक्ट किया. ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
1985 में तुर्किश में एडेप्ट किया और ‘एकिलार्नि कोकुगु’ नाम से बनाया गया. फिर 15 साल बाद 2001 में तेलुगु में एक और रीमेक बनाया. इस फिल्म का ‘रेलवे कुली’ रखा गया. फिल्म को कोडी रामकृष्ण ने डायरेक्ट किया. फिल्म में ममूटी, हरीश कुमार और मीना जैसे कलाकार रहे. फिल्म फ्लॉप रही.