Rajasthan
बड़ा करामाती है ये पेड़, पत्तों से दांत होंगे मजबूत! सब्जी से दूर होगी कमजोरी

खेजड़ी राजस्थान का राज्य वृक्ष है. यह पेड़ मनुष्य पशु और पर्यावरण तीनों के लिए बहुत उपयोगी है. राजस्थान की जलवायु में खेजड़ी के पेड़ का अपना एक विशेष स्थान है. राजस्थान में इसे अलग-अलग स्थानों पर शमी, झांटी और जांटी के नाम से भी जाना जाता है. खेजड़ी का पेड़ थार के रेगिस्तान का पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है.