Matka King में हुई इस टीवी एक्ट्रेस की एंट्री, क्राइम थ्रिलर सीरीज में बरपाएंगी कहर, दिखाई एक्साइटमेंट
मुंबई. विजय वर्मा स्टारर ‘मटका किंग’ में नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है. इस सीरीज को ‘सैराट’ और ‘झुंड’ के डायरेक्टर नागराज मंजुले बना रहे हैं. विजय वर्मा के साथ इस सीरीज में कृतिका कामरा काम करेंगी. एक्ट्रेस ने बताया कि यह क्राइम ड्रामा सीरीज न केवल दिलचस्प है, बल्कि कल्चरल हिस्ट्री से भी जुड़ी हुई है. ‘मटका किंग’ 1960 से 1990 के दशक तक भारत में फैले मटका जुए की घटना पर आधारित है. कपास व्यापारी रतन खत्री खेल के नाम पर ‘मटका’ नामक एक नया जुआ शुरू करता है. यह खेल शहर में तूफान मचा देता है. यह खेल पहले सिर्फ अमीरों और अभिजात वर्ग के लिए आरक्षित था, लेकिन अब हर वर्ग के लोग इससे जुड़ गए हैं.
सीरीज में ‘मटका जुए’ की मनोरंजक, लेकिन खतरनाक दुनिया को दिखाया गया है. इसमें कृतिका अहम रोल निभाती दिखाई देंगी. कृतिका ने कहा, “मैं ‘मटका किंग’ के कलाकारों में शामिल होने और प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं.”
कृतिका कामरा वेब सीरीज मटका किंग में दिखेंगी.
कृतिका कामरान ने आगे कहा, “विजय वर्मा की मैं बड़ी फैन हूं. उनके काम की मैं लंबे समय से तारीफ करती रही हूं. उनके साथ काम करना एक रोमांचक अवसर है. नागराज मंजुले के विजन और स्टोरीटेलिंग का तरीका काफी अलग है और मैं उनके डायरेक्शन में अपना किरदार निभाने के लिए एक्साइटेड हूं.”
कृतिका ने कहा कि मंजुले की यह सीरीज सांस्कृतिक इतिहास को भी दिखाती है. उन्होंने कहा, “‘मटका किंग’ की कहानी न केवल दिलचस्प है, बल्कि सांस्कृतिक इतिहास से भी जुड़ी है. भारत के अतीत के ऐसे महत्वपूर्ण पहलू से प्रेरणा लेने वाली इस सीरीज का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है.” एक्ट्रेस ने कहा, “मैं दर्शकों को ‘मटका किंग’ की दुनिया और हमारे द्वारा तैयार किए गए इंटेंस सफर को दिखाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.”
कृतिका कामरा को इस शो से मिली थी पॉपुलैरिटी
बता दें, कृतिका कामरा को टीवी सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ से पॉपुलैरिटी मिली. वह अपने किरदार ‘आरोही शर्मा’ के लिए घर-घर में जानी गईं. इसके बाद वह ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘रिपोर्टर्स’ और ‘प्रेम या पहेली- चंद्रकांता’ जैसे शो में नजर आईं. साल 2018 में उन्होंने मित्रों से बॉलीवुड डेब्यू किया. वह राजकुमार राव के साथ ‘भीड़’, ‘बंबई मेरी जान’ और ‘ग्यारह ग्यारह’ में नजर आईं.
Tags: Web Series
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 15:23 IST