Rajasthan
सिर्फ एक महीने में तैयार होती है मूली की यह वैरायटी, सेहत और स्वाद का है खजाना, जान लें खेती का तरीका

सिर्फ एक महीने में तैयार होती है मूली की यह वैरायटी, सेहत और स्वाद का है खजाना
Red Radish Farming: राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही लाल मूली बाजार की शान बन गई है. गोल आकार और गहरे लाल रंग वाली यह मूली केवल ठंडे और पहाड़ी इलाकों में उगाई जाती है. एक महीने में तैयार होने वाली इस मूली की कीमत 100 से 150 रुपये प्रति किलो तक है. इसमें मौजूद पेलागोर्निडीन जैसे तत्व आंखों की रोशनी बढ़ाने, पाचन सुधारने, लिवर को स्वस्थ रखने और शरीर की सूजन कम करने में मदद करते हैं.
homevideos
सिर्फ एक महीने में तैयार होती है मूली की यह वैरायटी, सेहत और स्वाद का है खजाना




