Reet 2022 sarkari naukri reet exam pattern

नई दिल्ली (REET 2022, Sarkari Naukri). युवाओं में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के चार्म को नकारा नहीं जा सकता है. उसमें भी बात सरकारी शिक्षक (Teacher Job) बनने की हो तो उत्साह बढ़ जाता है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के अलावा हर राज्य भी अपने हिसाब से शिक्षक भर्ती परीक्षा (Teacher Eligibility Test) आयोजित करता है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने सूचित किया है कि राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स परीक्षा यानी रीट 2022 (REET Full Form) 23-24 जुलाई 2022 को आयोजित होगी.
हर राज्य में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) का अपना पैटर्न होता है. रीट परीक्षा का आयोजन 2 लेवल में किया जाता है. रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 का एग्जाम पैटर्न (REET Exam Pattern) अलग होता है और उसकी तैयारी उसी हिसाब से की जानी चाहिए (REET Exam Tips). अगर आप भी रीट 2022 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो समझिए रीट एग्जाम पैटर्न (REET Exam Pattern) व अन्य जरूरी डिटेल्स.
रीट लेवल 1 एग्जाम पैटर्न
रीट 2022 परीक्षा (REET 2022 Exam) की अवधि 150 मिनट होती है. इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. हर प्रश्न 1 अंक का होता है यानी रीट लेवल 1 परीक्षा (REET Level 1 Exam) कुल 150 अंकों की होगी. रीट 2022 ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी. इसमें 5 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा- I (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, उर्दू, सिंधी, पंजाब), भाषा- II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, उर्दू, सिंधी, पंजाब), गणित और पर्यावरण अध्ययन. रीट लेवल 1 में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाते हैं. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
रीट लेवल 2 एग्जाम पैटर्न
रीट 2022 परीक्षा (REET 2022 Exam) की अवधि 150 मिनट होती है. इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. हर प्रश्न 1 अंक का होता है यानी रीट लेवल 1 परीक्षा (REET Level 2 Exam) कुल 150 अंकों की होगी. रीट 2022 ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी. इसमें 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा – I (संस्कृत/हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/सिंधी /पंजाबी/गुजराती), भाषा – II (संस्कृत/हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/सिंधी /पंजाबी/गुजराती), विज्ञान और गणित या सामाजिक विज्ञान. रीट लेवल 2 में कक्षा 12वीं के स्तर के बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाते हैं. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
10 छात्रों का बनेगा ग्रुप, कोरोना काल में ऐसे होगी CBSE की प्रैक्टिकल परीक्षा
Sarkari Naukri: ये है IAS बनने का एकमात्र तरीका, फेल होने का कोई चांस ही नहीं
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Ashok Gehlot, REET exam, राजस्थान, सरकारी नौकरी