Rajasthan

This village of Rajasthan is the country’s best ‘tourist village’, will be honored in Delhi on 27th November, know what is its specialty

अजमेर:- भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने ब्यावर जिले के मसूदा उपखंड स्थित देवमाली गांव को देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया है. 27 नवंबर को दिल्ली में इस गांव को सम्मानित किया जाएगा. यह गांव अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और जीवन शैली के लिए जाना जाता है. यहां लोग पूर्वजों को दिए गए वचनों और आस्था के कारण आज भी कच्चे मकान में रहते हैं. यह गांव गुर्जर बाहुल्य है और यहां सब एक ही गोत्र के लोग रहते हैं. गांव में गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण का प्राचीन मंदिर है. पूरा गांव बारी-बारी से पुजारी का कार्य करता है. सुबह के समय सभी गांव वाले देव डूंगरी की परिक्रमा करते हैं. यहां बनाए वचन व नियमों का आज भी कठोरता से पालन किया जाता है.

7 बड़ी चट्टानों को जोड़कर बना था मंदिरइस गांव में सिर्फ़ सरकारी भवन और मंदिर ही पक्के बने हुए हैं, बाकि सारे घर आज भी कच्चे हैं. कहा जाता है कि भगवान देवनारायण ने 7 बड़ी चट्टानों को जोड़कर पहाड़ी पर भव्य मंदिर बनाया था. भगवान देवनारायण ने अपना अंतिम समय यही बिताया था और जाते-जाते गांव वालों को यह कहकर गए थे कि यदि सुखी जीवन जीना चाहते हो, तो कभी पक्का निर्माण मत करना, घरों की छतों को कच्ची रखना. इसी वजह से आज भी यहां कोलू के घर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- Tina Dabi News: बाड़मेर की कलेक्टर बनते ही टीना डाबी का दिखा एक्शन, अचानक पहुंचीं सरकारी स्कूल

ना शराब, ना मांस का उपयोगयहां के वचन और नियमों के अनुसार, गांव में कोई भी व्यक्ति मांस-मदिरा का उपयोग नहीं करता. यही नहीं, घरों में कैरोसीन का उपयोग करना आज भी वर्जित है. गांव में मान्यता है कि इन नियमों का पालन नहीं करने पर उस परिवार को खासी हानि उठानी पड़ती है. हाल ही में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म जौली एलएलबी 3 की शूटिंग भी यही हुई है. अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अभिनेत्री हुमा करैशी सहित कई कलाकारों ने जौली एलएलबी 3 की शूटिंग यहीं की है.

Tags: Ajmer news, Indian Village Stories, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 15:25 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj