This village of Sri Ganganagar converted from municipality to Gram Panchayat

Last Updated:April 04, 2025, 19:55 IST
नगरपालिका ग्राम पंचायत में कन्वर्ट होने के बाद राजस्थान में इस गांव के लोगों को मकानों के रजिस्ट्री, पट्टे कन्वर्ट कराने पड़ेंगे. साथ ही इसका असर गांव के विकास पर भी पड़ेगा. नगर पालिका बनने के बाद से ही जमीनों व…और पढ़ेंX
धरने पर बैठे ग्रामीण.
हाइलाइट्स
लालगढ़ जाटान को फिर से ग्राम पंचायत में बदला गया.लोग आक्रोशित होकर हाइवे जाम कर रहे हैं.मकानों और जमीनों के रेट गिर जाएंगे.
श्रीगंगानगर:- जिले के नगरपालिका लालगढ़ जाटान को 4 साल फिर से ग्राम पंचायत में कन्वर्ट कर दिया गया है. नगरपालिका से ग्राम पंचायत बनने का आदेश जारी होते ही लोग आक्रोशित हो गए और श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ स्टेट हाइवे जाम कर दिया. लालगढ़ के भगत सिंह चौक में ग्रामीणों का धरना चल रहा है. वहीं ज्यादातर लोग ग्राम पंचायत बनने से खुश भी हैं.
लोगों को कन्वर्ट कराने होंगे रजिस्ट्री पट्टे नगरपालिका ग्राम पंचायत में कन्वर्ट होने के बाद अब लोगों को मकानों के रजिस्ट्री, पट्टे कन्वर्ट कराने पड़ेंगे. साथ ही इसका असर गांव के विकास पर भी पड़ेगा. नगर पालिका बनने के बाद से ही जमीनों व प्लाटों के भाव काफी बढ़ गए थे. लेकिन अब नगरपालिका बनने से मकानों के रेट गिर जाएंगे. ऐसे में प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने वालों में मायूसी देखी जा सकती है.
किसान नेता जयदेव सहारण का कहना है कि लालगढ़ जाटान ग्राम पंचायत पहले बहुत बड़ी ग्राम पंचायत थी. जिसे दो भागों में बांटा जाना चाहिए था या नगरपालिका बनानी चाहिए थी. लेकिन कांग्रेस सरकार ने जाते-जाते ग्राम पंचायत को नगरपालिका का दर्जा दिया. लेकिन नगरपालिका को इतना बजट नहीं मिला और न ही अधिकारी कर्मचारी नगरपालिका में लगाए गए. जिसके कारण नगरपालिका के विकास कार्य नहीं हुए.
सफाई कर्मचारियों के सामने संकट वहीं नगरपालिका में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का कहना है कि ग्राम पंचायत बनने के बाद सफाई कर्मचारियों का रोजगार खत्म हो गया. क्योंकि वाल्मीकि समाज के लोगों के लिए ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी के कोई पद नहीं है. ऐसे में उनके सामने भी बड़ा संकट पैदा हो गया है. ऐसे में सफाई कर्मचारियों की मांग है कि लालगढ़ जाटान को नगरपालिका बनाई जाए.
कांग्रेस के पूर्व विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा कि बड़े संघर्ष के बाद लालगढ़ जाटान को नगरपालिका का दर्जा दिलाया था. लेकिन भाजपा की सरकार आते ही नगरपालिका खत्म कर दी गई. ऐसे में लालगढ़ जाटान का विकास रूक गया. विधायक ने कहा कि जब तक लालगढ़ जाटान नगरपालिका नहीं बनती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.
First Published :
April 04, 2025, 19:55 IST
homerajasthan
नगरपालिका से ग्राम पंचायत बना राजस्थान का यह गांव, स्थानीय लोग आक्रोशित