भीषण गर्मी में वन्यजीवों के लिए ये वाट्सएप ग्रुप बना संजीवनी, एक दिन में डाले 18 टैंकर पानी

Last Updated:April 10, 2025, 14:56 IST
Sirohi News: मूक पशुओं व पक्षियों की सेवा के लिए लगातार सक्रिय व्हाट्सएप समूह पहल ग्रुप ने कदम आगे बढ़ाया है. इस ग्रुप के सदस्यों ने वाडाखेड़ा जोड़ में जानवरों के लिए गर्मी में राहत व बचाव की कवायद करते हुए एक …और पढ़ेंX
नाड़ी में पानी डालते समाजसेवी ग्रुप के सदस्य
प्रदेश समेत जिले में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया हैं. जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. गर्मी में आमजन के साथ वन्य जीव भी पानी नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं. ऐसे में इन मूक पशुओं व पक्षियों की सेवा के लिए लगातार सक्रिय व्हाट्सएप समूह पहल ग्रुप ने कदम आगे बढ़ाया है. इस ग्रुप के सदस्यों ने वाडाखेड़ा जोड़ में जानवरों के लिए गर्मी में राहत व बचाव की कवायद करते हुए एक दिन में नागेरा नाडी में 18 पानी के टैंकर एक साथ डाले गए. वहीं वन्य जीव व पक्षियों के लिए भोजन सामग्री, दाना चुग्गा डालकर दिनभर बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस अधिकारी की देखरेख में चल रहा ग्रुप सिरोही शहर के करीब 80 सदस्यों का ये व्हाट्सएप ग्रुप पुलिस अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सचिंद्र रतनू की देखरेख में संचालित हो रहा है. एएसआई रतनू ने बताया कि गर्मियों के दिनों में पानी के अभाव में बहुत से पशु पक्षी व वन्य जीव अपनी जान गंवा देते हैं. उन्हें बचाने की सोच के साथ पहल समूह द्वारा गर्मियों में चार माह लगातार प्रतिदिन एक टैंकर नाडी में डाला जा रहा है.
कमाई का देते हैं कुछ हिस्सा पानी की प्यास के मारे जानवरों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़े, इसके लिए ग्रुप के सदस्य हमेशा चिंता करते हुए प्रतिवर्ष बचाव कार्य के तहत सेवा देने जुट जाते है. वाट्सएप ग्रुप ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा कई पहसेवर लोग, नेता, समाजसेवी जुड़े हुए हैं. वाट्सएप समूह पहल की ओर से लगातार समय-समय पर मूक पशु पक्षियों, वन्य जीवों और जरूरतमंदों को सामाजिक सरोकार सहायता में ‘एक दूसरे के पूरक है. भावना के साथ काम किया जा रहा है. जरूरत के समय सदस्य सहायता उपलब्ध करवाकर अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा सेवा कार्यों में खर्च किया जाता है.
सैकड़ों वन्यजीवों का घर है वाड़ा खेड़ा घास बीड क्षेत्रवाड़ाखेड़ा जोड़ राजस्थान का सबसे बड़ा घास बीड एरिया है, जो सैकडों वन्यजीवों का घर है. इसी क्षेत्र में बनी नागेरा नाडी में अब नाम मात्र का पानी बचा था. इस नाड़ी से पानी पीने और गर्मी से राहत के लिए कई वन्यजीव निर्भर थे. जिसे देखते हुए पहल ग्रुप ने प्रचंड गर्मी में राहत देने के उद्देश्य से वन्यजीवों के लिए टैंकर से पानी पहुंचाया. सदस्यों ने बताया कि पीने के पानी से जानवरों को राहत मिलती है. साथ ही नाडी के आसपास की भूमि गीली रहती है. जिसमें पशु पक्षी व जानवर उसके अंदर अपने आपको गिला भी करके गर्मी से राहत पाते हैं.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 14:56 IST
homerajasthan
गर्मी में वन्यजीवों के लिए ये ग्रुप बना संजीवनी,एक दिन में डाले 18 टैंक पानी