खेत में उगाया यह गेहूं, तो दोगुने से भी ज्यादा होगा फायदा! इस किसान ने खेती कर खोला किस्मत का ताला

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 18:45 IST
अक्सर किसान खेत में ऐसी फसल उगाना चाहते हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो और इसमें गेहूं सबसे ऊपर है. आज आपको गेहूं की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. X
काले गेंहू की खेती
हाइलाइट्स
काले गेंहू की खेती से दो से ढाई गुना मुनाफा.गेनाराम गरासिया 2021 से काले गेंहू की खेती कर रहे हैं.काले गेंहू में कैल्शियम और पोषक तत्व अधिक होते हैं.
सिरोही:- किसानों को सामान्य खेती करते हुए तो काफी देखा होगा, लेकिन सिरोही जिले के एक आदिवासी प्रगतिशील किसान काले गेंहू की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. सिरोही जिले के आबूरोड तहसील के खारा गांव में किसान गेनाराम गरासिया साल 2021 से काले गेंहू की खेती कर रहे हैं. इसमें उन्हें सामान्य गेंहू के मुकाबले दो से ढाई गुना दाम मिल जाते हैं. गेनाराम ने लोकल 18 को बताया कि साल 2013 से वह खेती कर रहे हैं. शुरुआत में पारम्परिक सौंफ की खेती करते थे. इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया.
विभागीय योजनाओं का फायदा लेते हुए प्रमाणित बीजों से सब्जी एवं सौंफ की खेती करता था. साल 2020 में कृषि विभाग के माध्यम से उन्होंने उदयपुर प्रसार शिक्षा निदेशालय महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण लिया. इससे नई तकनीक से खेती कर कम लागत मे अधिक उत्पादन करने का ठान लिया. अपनी 4 बीघा भूमि मे उन्होंने मिनी फव्वारा लगाया और मध्यप्रदेश से काले गेहूं के बीज लाकर खेती शुरू की. इसकी बुवाई नवम्बर में शुरू होती है और कटाई मार्च-अप्रैल में की जाती है.
पोषक तत्वों से भरपूर होता है काला गेंहूसामान्य गेंहू का बाजार में दाम 30 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल पाता है, लेकिन इस गेंहू का दाम कम से कम 80 रुपए मिल जाता है. इस वजह से इसमें दो से ढाई गुना तक फायदा हो जाता है. काले गेंहू में कैल्शियम और पोषक तत्वों की मात्रा ज्यादा होती है. इस साल वह कृषि अनुसंधान संस्थान (पुसा), नई दिल्ली से लाया गया. गेहूं बीज एचडी 3406 की बुवाई की है. इसकी अभी ग्रोथ बहुत अच्छी हुई है. इसमें सामान्य गेंहू के मुकाबले दो गुना तक उत्पादन होता है.
ये भी पढ़ें:- Budget 2025: जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था बदलेगी, BRTS होगा खत्म, सड़क सुरक्षा और हाईवे अपग्रेडेशन को बड़ा बजट
राज्य स्तर पर हो चुके हैं सम्मानितकिसान गेनाराम को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आदिवासी गौरव दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र सम्मानित कर चुके हैं. इसके अलावा 15 अगस्त 2024को गेनाराम को वीआईपी गेस्ट के रूप में नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर से कई हस्तियां शामिल हुई थी. पिछले दिनों उदयपुर में श्री मेवाड़ वागड़ मालवा जनजाति विकास संस्थान की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सामाजिक नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 18:45 IST
homeagriculture
खेत में उगाया यह गेहूं, तो दोगुने से भी ज्यादा होगा फायदा! ऐसे करें खेती