20 साल से पति का इंतजार कर रही है यह पत्नी, आंसू सूख गए और आंखें पथरा गई, वह अब लौटेगा लेकिन जिंदा नहीं…

Last Updated:March 22, 2025, 09:29 IST
Jhunjhunu News : राजस्थान के झुंझुनूं जिले की मावली देवी की कहानी में केवल दर्द ही दर्द है. वह बीते 20 साल से पति के लौटने का इंतजार कर रही है. अब उसका पति लौट जरुर रहा है लेकिन वह जिंदा नहीं है. उसकी डेड बॉडी …और पढ़ें
मावली देवी को इस बात की खबर नहीं है कि उसका पति अब इस दुनिया में नहीं रहा.
हाइलाइट्स
20 साल बाद पति का शव लौटेगा, पत्नी का इंतजार खत्म.सऊदी अरब में बीमारी से हुई राजेन्द्र नायक की मौत.पूर्व सांसद के प्रयासों से शव 24 मार्च को दिल्ली पहुंचेगा.
झुंझुनूं. करीब दो दशक से पहले कमाने विदेश गए पति के वापस लौटने की राह देख रही पत्नी मेवली देवी अब उसे देख पाएगी. लेकिन जिंदा नहीं मुर्दा. पति का इंतजार करते-करते इस पत्नी के आंसू सूख गए और आंखें पथरा गई. अब उसका पति लौट तो रहा है लेकिन जिंदा नहीं बल्कि शव के रूप में. राजस्थान के शेखावाटी के झुंझुनूं जिले की यह दास्तां बेहद दर्दनाक है. इसमें शुरू से लेकर अंत तक दर्द ही दर्द है. बीते 20 बरसों से पति के लौटने का इंतजार रही पत्नी को अभी भी इस बात की जानकारी नहीं है कि उसके पति की मौत हो गई है।
20 बरस पहले परदेस कमाने गए झुंझुनूं के शख्स का शव अब जल्द ही स्वदेश लौटने के आसार बन गए हैं. झुंझुनूं के बिशनपुरा के राजेंद्र नायक की विदेश में करीब दो महीने पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी. लेकिन परिजनों की आर्थिक हालत ऐसी नहीं थी कि वे वहां से उसका शव को वापस ला सकें. पूर्व सांसद संतोष अहलावत काफी समय से राजेन्द्र नायक के शव को भारत लाने के प्रयासों में जुटी थी. उनके अब प्रयास रंग लाए हैं.
24 मार्च की सुबह दिल्ली पहुंचेगा राजेन्द्र का शवअब राजेन्द्र का शव 23 मार्च की रात को शव सऊदी अरब से रवाना होगा. वह 24 मार्च की सुबह दिल्ली पहुंचेगा. फिर उसे वहां से सड़क मार्ग से झुंझुनूं स्थित उसके गांव बिशनपुरा लाया जाएगा. राजेन्द्र नायक की बीमारी के कारण बीते 24 जनवरी को सऊदी अरब में मौत हो गई थी. अब विदेश मंत्रालय की दखल के बाद शव लाने की प्रक्रिया शुरू हुई है.
दो दशकों में राजेन्द्र के बच्चों की शादियां हो गईशव के इंतजार में राजेन्द्र नायक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. राजेन्द्र नायक करीब दो दशक पहले कमाने के लिए सऊदी अरब गया लेकिन एक बार भी वहां से स्वदेश नहीं लौटा. वह वहां एक तरह से बंधक बनकर रह गया था. इन बीते दो दशकों में राजेन्द्र के बच्चों की शादियां हो गई. पति के इंतजार में पत्नी की बूढ़ी हो गई. पति के वापस लौटने की राह देखते-देखते उसकी आंखें पथरा गई. राजेन्द्र के परिवार में उसकी मां, पत्नी और तीन बच्चे हैं. राजेन्द्र की पत्नी मेवली देवी को अभी तक उसकी मौत के बारे में नहीं बताया गया है.
राजेन्द्र के परिवार के आर्थिक हालत नहीं बदलेराजेन्द्र भले ही बच्चों के लिए कमाने सऊदी अरब गया था लेकिन आज भी उसके परिवार के आर्थिक हालात बदले नहीं है. वे कमोबेश वैसे के वैसे ही हैं. राजस्थान का राजेन्द्र ही एक मात्र ऐसा शख्स नहीं है जिसे ये त्रास्दी झेलनी पड़ी है बल्कि सैंकड़ों लोग ऐसे हैं जो कमाने के लिए खाड़ी देश जाते हैं और कई बार वे वहां फंसकर रह जाते हैं. बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी मौत हो जाने के बाद उसके शव छह-छह महीने तक देश नहीं लाए जा सके.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 09:29 IST
homerajasthan
20 साल से पति का इंतजार कर रही है यह पत्नी, वह अब लौटेगा लेकिन जिंदा नहीं…