Rajasthan
हार्ट पेशेंट वालों के लिए टॉनिक है ये जंगली फल, कैल्शियम और फाइबर की है खान

आयुर्वेदिक महत्व के साथ ही इस फल का धार्मिक महत्व भी है. मान्यताओं के अनुसार रामायण काल में भगवान राम के वनवास के समय यह फल माता सीता का पसंदीदा फल हुआ करता था. यह फल माता सीता ने भगवान राम को भेंट किया था.