National
Fourth plane carrying 274 Indian flew from Israel under Operation Ajay | Operation Ajay के तहत भारतीयों को लेकर इजरायल से उड़ा चौथा विमान, विदेश मंत्री ने दी जानकारी

Published: Oct 15, 2023 07:18:13 am
Operation Ajay Fourth flight: ऑपरेशन अजय के तहत 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथा विमान भारत के लिए रवाना हो चुका है।
इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। ऐसे में भारत ने इजरायल में रहने वाले भारतीयों को वहां से निकालने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत अब तक तीन विमानों से 644 भारतीय नागरिक देश वापस आ चुके हैं। वहीं, 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथा विमान शनिवार देर रात इजरायल के तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हो चुका है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री जयशंकर ने दी है।