Health
पहाड़ों में मिलने वाला ये जंगली पौधा है बेहद चमत्कारी, डायबिटीज के लिए कारगर

श्रीनगर गढ़वाल: पहाड़ी क्षेत्रों में झाड़ी के रूप में पाया जाने वाला किंगोड़ (बरबरीस एरिसटाटा) आमतौर पर खेतों की बाड़ के लिए प्रयोग होता है.आपको यह जानकर हैरानी होगी की यह औषधीय गुणों से भी भरपूर है. इस पौधे के बीज से लेकर जड़ तक अलग अलग औषधीय गुण हैं.