Health
इस जंगली पौधे में छिपा है जादुई गुण, पेट की समस्याओं के लिए है अचुक औषधि

Health Tips: घर के आस-पास आसानी से मिल जाने वाला वन तुलसी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर है. यह पेट की सूजन को कम करने में सहायक है. साथ ही पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है. वन तुलसी के नियमित सेवन से गैस, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं से राहत पा सकते हैं. वन तुलसी का रस पेट की अम्लता को नियंत्रित करता है और गैस्ट्रिक एसिड को कम करता है.