20 करोड़ में बनी ये बिना हीरो वाली बॉलीवुड फिल्म, तीन गुना कर डाली कमाई, Netflix पर है मौजूद

Last Updated:March 04, 2025, 17:27 IST
Bollywood movie without actor: हिंदी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म है जो बिना हीरो के बनी है, बावजूद इसके उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और कई जानी- मानी हस्तियों ने भी उसे सराहा था. उस फिल्म को बनाने में सिर्फ 24 करो…और पढ़ें
फिल्म में 36 वर्षीय अभिनेत्री ने धमाकेदार परफोर्मेंस किया
नई दिल्लीः भारतीय सिनेमा में ऐसी कई फिल्में हैं जिन पर 100 करोड़ या 500 करोड़ रुपए खर्चे गए लेकिन रिलीज के बाद वे उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. खासकर बॉलीवुड में ऐसा कई दफा होता है, जहां मेकर्स स्टार्स पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं लेकिन बाद में दर्शक उसे नकार देते हैं. लेकिन वहीं हिंदी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म भी बनी है, जो बहुत ही कम बजट में बनी थी और कमाई तीन गुना हुई थी. और वो एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है जो 2024 में रिलीज हुई थी. यह बहुत कम बजट में बनी थी और इसकी कमाई तीन गुना अधिक थी. बॉलीवुड में फिल्म की रिलीज पर विवाद पैदा होने के बाद इसे उत्तरी राज्यों में कर छूट दे दी गई.
वो फिल्म है ‘आर्टिकल 370’ है जिसमें कोई हीरो ही नहीं था. ये एक फीमेल सैंट्रिक फिल्म है जिसमें यामी गौतम ने लीडिंग एक्ट्रेस हैं और उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था. यह फिल्म कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे, अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बारे में बात करती है. आदित्य सुहास (Aditya Suhas Jambhale) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में यामी गौतम के अलावा प्रियामणि, अरुण कोइल और अन्य कलाकार हैं. लेकिन कोई लीड हीरो नहीं है.
बिना हीरो वाली इस फिल्म में यामी गौतम के बेहतरीन अभिनय को प्रशंसकों ने खूब सराहा था. उन्हें उस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मानित किया गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म पर मेकर्स ने सिर्फ 20 करोड़ ही खर्चे थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपये तक की कमाई की. इससे बजट से तीन गुना अधिक मुनाफा किया था. यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 2 महीने बाद नेटफ्लिक्स ओटीटी पर रिलीज हुई. कई भाजपा सदस्यों ने इस फिल्म की प्रशंसा की थी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘यह फिल्म कश्मीर के जटिल मुद्दे, उसके समाधान और महिलाओं की उन्नति को प्रस्तुत करती है’ उन्होंने कहा, ‘इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 04, 2025, 17:27 IST
homeentertainment
20 करोड़ में बनी ये बिना हीरो वाली बॉलीवुड फिल्म, तीन गुना कर डाली कमाई