Health
ताकत का पावर हाउस है ये लकड़ी वाला पौधा, महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद
समस्तीपुर:- सतावर एक औषधीय पौधा है, जो भारतीय पारंपरिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यह पौधा बेलनाकार और लकड़ी जैसा कन्द (रूट) बनाता है, जो जड़ों के समूह से निकलता है. इसे कहीं भी उगाया जा सकता है. हालांकि समस्तीपुर जिले के किसान इसे उगाने में रुचि रखते हैं.