Rajasthan

एक पूजा खेडकर के चक्‍कर में कितनी परीक्षाओं के बदले नियम, UPSC, SSC, RRB के लिए करना होगा ये काम

UPSC, SSC, RRB, Aadhar Based Authentication: पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवाद सामने आने के बाद कई सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. असल में पूजा खेडकर पर आरोप लगा था कि उन्‍होंने फर्जी दस्‍तावेजों के सहारे यूपीएससी (UPSC) के कई अटैप्‍ट दिए थे, वहीं जाति प्रमाण पत्र और विकलांग सर्टिफिकेट के आधार पर उन्‍होंने कोटे का भी लाभ लिया था. ऐसे में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसे रोकने के लिए कई प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्‍यर्थियों की पुख्‍ता पहचान के लिए आधार वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. सबसे पहले तो यूपीएससी ने इसे अनिवार्य किया था, लेकिन अब कई अन्‍य बड़ी भर्तियों के लिए भी आधार वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य कर दिया गया है.

UPSC Exam: यूपीएससी परीक्षा में वेरिफ‍िकेशन जरूरीअभी पूजा खेडकर विवाद चल ही रहा था कि इसी बीच केंद्र सरकार ने 28 अगस्‍त को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सभी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन के दौरान आधार आधारित वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य कर दिया. अब यूपीएससी की किसी भी परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराते समय अभ्‍यर्थियों को सबसे पहले अपना आधार वेरिफ‍िकेशन कराना होगा. इस दौरान भर्ती के अलग अलग चरणों में भी आधार सत्‍यापन कराना जरूरी है. ऐसा माना जा रहा है कि पूजा खेडकर का मामला सामने आने के बाद भव‍िष्‍य में ऐसे फर्जीवाड़ों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया.

RRB Vacancy: रेलवे ने अनिवार्य किया वेरिफ‍िकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड ने भी अपनी सभी परीक्षाओं के लिए उम्‍मीदवारों का आधार वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य कर दिया है. अगस्‍त महीने में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से एक नोटिस जारी करके इसकी सूचना दी गई, जिसमें बताया गया है कि किसी पद के लिए अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवारों को आवदेन करते समय अपनी पहचान आधार वेरिफ‍िकेशन के माध्‍यम से प्रमाणित करना होगा, हालांकि प्राइवेसी इश्‍यू को ध्‍यान में रखते हुए यह भी कहा है कि रेलवे बोर्ड आपके आधार विवरण को किसी तीसरी पार्टी के साथ न तो साझा करेगी और नहीं किसी को देगी. यह सिर्फ अभ्‍यर्थी के पहचान के सत्‍यापन तक सीमित रखी जाएगी. बता दें कि आरआरबी की अभी भर्तियां चल रही हैं और इसके लिए आवेदन प्रारंभ हैं.

SSC Jobs: एसएससी परीक्षाओं के लिए भी जरूरीकेंद्र सरकार ने अभी 12 सितंबर को कर्मचारी चयन आयोग (SSC)की परीक्षाओं के लिए आधार वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य कर दिया. इसके तहत एसएससी की किसी भी परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने के साथ साथ भर्ती के हर चरण में आधार वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य होगा. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया कि एसएससी को “वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ पोर्टल पर पंजीकरण के समय और आयोग की परीक्षा/भर्ती परीक्षण के विभिन्न चरणों में उम्मीदवारों की पहचान के लिए आधार वेरिफ‍िकेशन की अनुमति दी जाती है.

RPSC Jobs: आरपीएससी परीक्षा में भी आधार जरूरीराजस्‍थान लोक सेवा आयोग (RPSC)ने भी अपनी भर्ती परीक्षाओं में फर्जी अभ्‍यर्थियों व डमी कैंडिडेटस आदि फर्जीवाडे से बचने के लिए आधार वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य कर दिया है. आयोग अब भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आधार कार्ड के माध्‍यम से अभ्‍यर्थियों का बायोमैट्रिक सत्‍यापन की अनुमति मिल गई है. आयोग का मानना है कि अभ्‍यर्थियों का आधार वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य होने से नकल की घटनाओं के अलावा फर्जीवाडा भी रूकेगा. अब अभ्‍यर्थियों की पहचान पुख्‍ता करने के लिए लिखित परीक्षा के अलावा काउंसिलिंग और इंटरव्‍यू में भी आधार वेरिफ‍िकेशन होगा.

Tags: IAS Officer, MPPSC, Rpsc, RPSC Results, SSC exam, SSC Recruitment, UPSC, Upsc exam

FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 09:31 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj