इस साल आषाढ़ में कम हैं दो दिन, सारे त्योहार आएंगे 12-13 दिन पहले, पंचांग का गुणा-भाग समझिए
भीलवाड़ा. हिंदू सनातन धर्म में तिथि और हिंदू पंचांग के अनुसार त्योहारों का बहुत महत्व है. पंचांग से ही साल भर के व्रत त्योहार का पता चल जाता है. इस बार तिथियों में कई बदलाव हैं. इसलिए त्योहारों की तारीख भी बदल गयी हैं. इसलिए ये खबर ध्यान से पढ़ें और व्रत त्योहार की तारीख नोट कर लें.
इस बार देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को है. इसी दिन से चातुर्मास की शुरुआत होगी और समापन 12 नवंबर यानि देवउठनी एकादशी पर होगा. इस बार चातुर्मास पूरे 118 दिन रहेगा. पिछले साल अधिकमास होने के कारण चातुर्मास 148 दिन का था. पिछले साल दो श्रावण आए थे. इस कारण चातुर्मास पांच माह चले थे. इस बार श्रावण एक माह का ही है. इसलिए त्योहार भी 11 से 12 दिन पहले ही आ जाएंगे.
13 दिन का होगा आषाढ़ कृष्णनगर व्यास पंडित कमलेश व्यास ने बताया विक्रम संवत 2081 में आषाढ़ कृष्ण पक्ष 13 दिन का होगा. सामान्य रूप से हर महीने दो पक्ष होते हैं. हर पक्ष में 15 या 14 तिथियों का मान रहता है. लेकिन कभी देव योगवश तिथि गणित क्रिया की ओर से दो तिथियां क्षय वश 13 रह जाती हैं. इस वर्ष सूर्य और चंद्र की गति के कारण संयोग बन रहा है. जून के आखिरी सप्ताह में तिथियों का क्षय होने से आषाढ़ कृष्ण पक्ष 15 की बजाय 13 दिन का रहेगा. 23 जून से 5 जुलाई के बीच दो तिथियां क्षय होने से यह स्थिति बनेगी. असल में आषाढ़ कृष्ण प्रतिपदा और आषाढ़ कृष्ण चतुर्दशी तिथि का क्षय होगा. लगभग 31 साल पहले वर्ष 1993 में भी आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष में ऐसी स्थिति बनी थी. तब 13 दिन का शुक्ल पक्ष था.
12 दिन पहले आएगी दीवालीइस बार कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. यह पिछले साल 7 सितंबर को थी. हरतालिका तीज व्रत 6 सितंबर को होगा जो पिछले साल 18 सितंबर को था. यानी 12 दिन पहले तीज मनाई जाएगी. जलझूलनी एकादशी 14 सितंबर को मनाई जाएगी. अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर को पड़ेगी. पितृ पक्ष की शुरुआत 18 सितंबर से होगी. नवरात्रि तीन अक्टूबर और दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दीपावली पिछले साल 12 नवंबर को आई थी. इस बार 31 अक्टूबर को आएगी.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 17:56 IST