यह पीला फूल बेहद चमत्कारी, खांसी, अस्थमा और लिवर की परेशानियों से बचाने में कारगर ! पेट के लिए रामबाण

Last Updated:March 27, 2025, 11:41 IST
Benefits of Kateri Flowers: आयुर्वेद में कटेरी के फूलों को सेहत के लिए वरदान माना गया है. कटेरी के फूल औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और कई बीमारियों से राहत दिला सकते हैं. यह फूल पेट और लिवर की समस्याओं से राहत…और पढ़ें
कटेरी का फूल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
हाइलाइट्स
कटेरी के फूल खांसी और अस्थमा में बेहद लाभकारी हैं.लिवर की समस्याओं के लिए कटेरी के फूल रामबाण हैं.कटेरी के फूल पाचन तंत्र को भी बेहतर बना सकते हैं.
Kateri Flower Health Benefits: हमारे आस-पास कई ऐसे पौधे होते हैं, जिनके औषधीय गुणों के बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती है. कई पौधे कांटेदार होते हैं और उनसे लोग दूरी बरतते हैं, जबकि वे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं. ऐसा ही एक कटेरी का पौधा है. कटेरी एक कांटेदार पौधा है, जिसे आयुर्वेद में इसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. यह पौधा खांसी, बुखार, अस्थमा, सिरदर्द, पेट दर्द, लिवर और त्वचा जैसी बीमारियों के इलाज में बेहद असरदार माना जाता है. खासतौर से कटेरी के फूल सेहत के लिए चमत्कारी माने जाते हैं. इसे कंटकारी या भटकटैया भी कहा जाता है. चरक संहिता और सुश्रुत संहिता जैसे ग्रंथों में कटेरी के पौधे के फायदों का जिक्र किया गया है.
आयुर्वेद में कटेरी के फूलों का इस्तेमाल गले की सूजन और गले की खराश को दूर करने में किया जाता है. खांसी के इलाज के लिए कटेरी के फूलों का चूर्ण शहद के साथ मिलाकर उपयोग किया जाता है. इसके अलावा कटेरी के फूल पित्त और कफ को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. ये फूल पाचन तंत्र को बेहतर बनाते हैं और लिवर की सेहत को सुधारते हैं. कटेरी के फूल शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी सहायक होते हैं. इससे खून साफ होता है और स्किन प्रॉब्लम्स से राहत मिलती है. लिवर को डिटॉक्स करने में कटेरी के फूल का पाउडर बेहद लाभकारी माना जाता है.
एक रिसर्च के अनुसार कटेरी में एंटी-अस्थमैटिक गुण होते हैं, जो अस्थमा के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं. यह सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं को भी राहत प्रदान करता है. कटेरी का काढ़ा बनाकर गरारे करने से गले की सूजन और खराश में आराम मिलता है. इसके अलावा सिरदर्द से परेशान लोग कटेरी के काढ़े का सेवन कर सकते हैं. माना तो यह भी जाता है कि कटेरी के फूलों का रस माथे पर लगाने से भी सिरदर्द में राहत मिलती है. पेट दर्द के इलाज के लिए भी कटेरी बेहद फायदेमंद है. इसके फूलों के बीजों को पीसकर छाछ के साथ सेवन करने से पेट दर्द में आराम मिलता है.
आयुर्वेद के जानकारों की मानें तो कटेरी लिवर के लिए एक बेहतरीन टॉनिक है. इसके फूलों से बने काढ़े का सेवन लिवर की सूजन और संक्रमण जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है. हालांकि कटेरी का सेवन करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लेना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसकी अधिक मात्रा उल्टी का कारण बन सकती है. अगर आप किसी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, तो कटेरी के फूलों का उपयोग न करें और डॉक्टर से सलाह लें.
First Published :
March 27, 2025, 11:41 IST
homelifestyle
यह पीला फूल बेहद चमत्कारी, खांसी, अस्थमा और लिवर प्रॉब्लम्स से बचाने में कारगर