सर्वार्थ सिद्धि योग में शुरू हुआ नवसंवत्सर, भूमि और संपत्ति की खरीदारी रहेगी शुभ, रामनवमी को बन रहा यह योग

Last Updated:March 31, 2025, 13:30 IST
Hindu Navvarsh : उदयपुर में हिंदू नववर्ष सिद्धार्थ संवत् की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग में हुई. अगले आठ दिन विशेष फलदायी माने जा रहे हैं, गणगौर, ईद, लक्ष्मी पंचमी, महाअष्टमी और रामनवमी पर खरीदारी के योग हैं.
शुभ नक्षत्र
हाइलाइट्स
सर्वार्थ सिद्धि योग में नवसंवत्सर शुरू हुआआठ दिन खरीदारी के लिए विशेष फलदायीरामनवमी पर भवन, वाहन, व्यापार शुभ
उदयपुर : हिंदू नववर्ष सिद्धार्थ संवत् की शुरुआत रविवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में हुई, जिससे आगामी आठ दिन विशेष फलदायी माने जा रहे हैं. सोमवार को गणगौर पर्व और ईद के साथ रवियोग का संयोग है, जो महिलाओं की खरीदारी और स्वर्ण आभूषण एवं प्रॉपर्टी निवेश के लिए श्रेष्ठ रहेगा. मंगलवार को भी सर्वार्थ सिद्धि योग और रवियोग रहेगा, जिसमें भूमि व संपत्ति खरीदारी शुभ मानी गई है. बुधवार को लक्ष्मी पंचमी के साथ सिद्धि योग रहेगा, जो वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और होटल व्यवसाय के लिए शुभ दिन माना जाता है.
गुरुवार को सौभाग्य योग एवं स्कंद षष्ठी के साथ स्वर्ण आभूषण और व्यावसायिक वाहनों की खरीदारी के लिए उत्तम समय है. शुक्रवार को पद्म योग व शोभन योग रहेगा, जो वस्त्र, आभूषण और प्रॉपर्टी निवेश के लिए शुभ रहेगा. शनिवार को पुनर्वसु नक्षत्र और छत्र योग के साथ महाअष्टमी मनाई जाएगी, जिससे नवीन वस्त्र, भूमि व कृषि भूमि खरीदारी का विशेष योग रहेगा. रविवार को रामनवमी और पुष्य योग का संयोग अबूझ मुहूर्त प्रदान करेगा, जिसमें भवन, वाहन, नया व्यापार एवं गृह प्रवेश शुभ रहेगा.
खरीदारी पर आकर्षक ऑफर्सजयपुर व्यापार महासंघ के महासचिव सुरेश सैनी के अनुसार, चैत्र नवरात्र के इस शुभ समय में रियल एस्टेट, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध हैं.रियल एस्टेट कंपनियां 25% तक की छूट और सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान कर रही हैं. ज्वैलरी में भी विशेष छूट उपलब्ध है. स्मार्टफोन और एलईडी टीवी पर 30-50% तक की छूट और फ्री एक्सेसरीज मिल रही हैं, जिससे खरीदारों को विशेष लाभ होगा. ऑटोमोबाइल कंपनियां भी नई कारों पर विशेष छूट और फायदे दे रही हैं.
यह हैं शुभ पौधेज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र खंडेलवाल के अनुसार, नवरात्र में तुलसी, शंखपुष्पी, हरसिंगार, बरगद और केले के पौधे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है. लाल ध्वज खरीदकर देवी मंदिर में अर्पित करने से भाग्य में वृद्धि होती है. पूजा स्थल पर मिट्टी का घर स्थापित करने से सुख-शांति एवं समृद्धि आती है. इन आठ दिनों में शुभ योगों के संयोग से खरीदारी और नए कार्यों की शुरुआत के लिए यह समय अत्यंत लाभकारी माना गया है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 13:30 IST
homedharm
सर्वार्थ सिद्धि योग में शुरू हुआ नवसंवत्सर, भूमि-संपत्ति की खरीदारी रहेगी शुभ