This young artist made a portrait of President Draupadi Murmu with 5 thousand words of stenography

Last Updated:May 08, 2025, 17:53 IST
बीकानेर के चित्रकार राम भादानी ने शॉर्टहैंड से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अनोखा चित्र बनाया है. उन्होंने राष्ट्रपति के भाषण को शॉर्टहैंड में लिखकर चित्र तैयार किया है.X
आशुलिपि में लिखकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अनोखा चित्र बना दिया
हाइलाइट्स
राम भादानी ने शॉर्टहैंड से राष्ट्रपति मुर्मू का चित्र बनाया.चित्र में 5 हजार शब्दों का उपयोग किया गया.चित्र बनाने में 10 से 15 दिन का समय लगा.
बीकानेर. बीकानेर के एक चित्रकार ने अनोखी शैली इजाद की है. इस युवा चित्रकार ने शॉर्ट हैंड यानी आशुलिपि से कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के चित्र बना दिए हैं. हम बात कर रहे हैं बीकानेर के युवा चित्रकार राम भादानी की. जिन्होंने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अनोखा चित्र बनाया है. राम भादानी ने राष्ट्रपति के भाषण को शॉर्टहैंड यानी आशुलिपि में लिखकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अनोखा चित्र बना दिया है. इस तरह का पेंसिल से शॉर्टहैंड से चित्र किसी ने पहली बार बनाया है. राष्ट्रपति मुर्मू के जीवन के संघर्ष से प्रभावित होकर उन्होंने यह स्टेनोग्राफी में स्केच करने का निर्णय लिया है.
युवा चित्रकार राम भादानी ने बताया कि मैंने चित्रकारी में एक नई शैली को इजाद करने का प्रयास किया है. मैंने कुछ नया करने के लिए आशुलिपि यानी शॉर्ट हैंड को ड्राइंग में कन्वर्ट करने का प्रयास किया है. जो भी नेता, राजनेता की ओर से जो भाषण दिया जाता है. उन भाषणों को लिखने की शैली है उसे शॉर्टहैंड के साथ ड्राइंग में किया है. इसके साथ मैंने उस व्यक्तित्व के भाषण को चित्र में बनाया है. इस बार मैंने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की शॉर्टहैंड से चित्रकारी बनाई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में जब उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में जो भाषण दिया था उसे शॉर्टहैंड से ऐसा लिखा है कि उसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का चित्र बना दिया. जिसमें करीब 5 हजार शब्दों का उपयोग किया है. यह शॉर्टहैंड जो जानते है वो इसको बड़ी आसानी से पढ़ सकते हैं.
भाषण को लिखकर बना दिया चित्रउन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने जीवन से संबंधित जो भी भाषण दिए हैं उसे शॉर्टहैंड में लिखकर चित्र बनाया है. इससे पहले मैंने पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र बनाए हैं. इस शॉर्टहैंड को सीखते हुए करीब दो से तीन साल हो गए हैं. इस चित्र को शॉर्ट हैंड से बनाने में करीब 10 से 15 दिन का समय लगा है. इसमें नए-नए तरीके से काम करते रहते हैं. इससे पूर्व में भी इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज हो चुका है. वे बताते हैं कि उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के भाषण को यूट्यूब से सुनकर डिक्टेट करते हुए उनका स्केच तैयार किया है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्टेनोग्राफी में पोर्ट्रेट बनाया था.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
homerajasthan
कमाल का अर्टिस्ट, राष्ट्रपति का भाषण सुना और 5 हजार शब्दों से बना दी तस्वीर