This young man from Rajasthan did a unique feat by making a bike out of wood
पाली:- राजस्थानी युवा साकिब खान ने लकड़ी की बाइक बना दी है. साकिब खान को यह बनाने में 3 साल लग गए. कबाड़ के जुगाड़ से तैयार उनकी मोटरसाइकिल भी कंपनी वाली गाड़ी की तरह ही काम आती है. आम इस्तेमाल होने वाली बाइक की तरह इसका एवरेज 50-60 किमी है. साकिब ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है. देखने वाले दंग हो जा रहे हैं. कारीगरी के नमूने के लिए सभी से तारीफें मिल रही है. साकिब मूलत: जोधपुर के रहने वाले हैं. केवल टायर को छोड़कर लकड़ी की आकर्षक मोटरसाइकिल बनायी है.
20-30 हजार है इसकी कीमतइसकी खासियत यह है कि उसकी टंकी, बाॅडी, नंबर प्लेट, बम्पर, साइलेंसर, सीट और टूल बॉक्स सभी लकड़ी के बने हैं. इसके अलावा, साकिब ने लकड़ी का हेलमेट भी तैयार किया है. वाटर प्रूफ पोलिश के साथ बाइक की कीमत लगभग 25 से 30 हजार रुपए आ रही है.
मेहनत और जुनून से सपना किया साकारलोकल-18 की टीम से साकिब ने खास बातचीत में बताया कि यह एक चुनौती थी, लेकिन इसे अपना सपना मानकर पूरा किया. जब लोग मेरी बाइक को देखते हैं, तो उनका रिएक्शन बहुत ही शानदार होता है. यह मेरी मेहनत और जुनून का परिणाम है. इस अनोखी बाइक ने साबित कर दिया है कि अगर किसी के मन में कुछ करने का जज़्बा हो, तो कोई भी कठिनाई उसका रास्ता नहीं रोक सकती.
ये भी पढ़ें:- बच्चों के साथ एडल्ट भी ADHD की चपेट में, लक्षण के साथ जानें बचाव के उपाय, एक्सपर्ट ने बताया सबकुछ
हैंडिक्राफ्ट में माहिर हैं साकिबसाकिब पेशे से हैंडिक्राफ्ट का ही काम करते है. कई तरह के जुगाडू चीजें उन्होंने बनाए हैं. इसलिए एक अनोखी लकड़ी की बाइक बनाने के सपने को साकार किया. अपने यूट्यूब पर चैनल(@msk812vl) के माध्यम से लोगों तक अपने इनोवेटिव कार्यों की जानकारी भी पहुंचाते है. जिससे लोग भी उनसे प्रेरित होकर इस तरह के जुगाड़ से कुछ नया बना सकें.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 14:37 IST