Rajasthan
यूपी का यह नौजवान बना चलता-फिरता हर्बल फार्मेसी, जड़ी-बूटियों से बना चूर्ण पशुओं को दे रहा राहत

यूपी का युवक बना चलता-फिरता हर्बल फार्मेसी, पशुओं को राहत दे रहा है चूर्ण
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के नौजवान नौशाद ने ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं की बीमारियों के इलाज के लिए जड़ी-बूटियों से बना चूर्ण गांव-गांव जाकर बेचने की पहल शुरू की है. अपनी पिकअप गाड़ी को चलते-फिरते हर्बल फार्मेसी में बदलकर वह मौके पर ही जड़ी-बूटियों को पीसकर चूर्ण तैयार करता है. यह देसी उपाय कब्ज, दस्त, आंखों में पानी और भूख न लगने जैसी समस्याओं में कारगर बताया जा रहा है. ग्रामीण इसे किफायती और तुरंत मिलने वाला विकल्प मान रहे हैं. हालांकि गंभीर मामलों में पशु चिकित्सक की सलाह जरूर लें.
homevideos
यूपी का युवक बना चलता-फिरता हर्बल फार्मेसी, पशुओं को राहत दे रहा है चूर्ण



