इस युवा स्पिनर ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाया, एक मैच में झटक लिए थे 11 विकेट, बन सकते हैं अगला जडेजा

Last Updated:October 23, 2025, 14:25 IST
Rajasthan Cricketer Manav Suthar Success Story: श्रीगंगानगर के रहने वाले मानव सुथार युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ के खिलाफ एक पारी में 8 विकेट लेने वाले वह राजस्थान के 8वें गेंदबाज बने. दोनों पारियों में कुल 11 विकेट लेकर उन्होंने टीम के लिए बड़ा योगदान दिया. आईपीएल में गुजरात टाइटंस से जुड़े मानव ने इंडिया-ए में भी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ 5 विकेट लिए हैं. लगातार प्रदर्शन के बाद उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है.
राजस्थान के युवा क्रिकेट खिलाड़ी मानव सुथार ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में फिरकी गेंदबाजी का जादू दिखाया. छत्तीसगढ़ के खिलाफ एक पारी में 8 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के 8वें गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा, मानव रणजी मैच में दूसरी बार एक पारी में 8 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने. इस रणजी मैच में मानव ने मैच की दोनों पारियों में कुल 11 विकेट हासिल किए. मानव के इस प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ टीम ने राजस्थान को हराया और छत्तीसगढ़ के लिए राजस्थान का यह स्पिनर महामानव साबित हुआ.

मानव सुथार राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से हैं और उनके क्रिकेट की शुरुआत जिला क्रिकेट संघ से हुई थी. लेकिन मानव राजस्थान टीम के बजाय छत्तीसगढ़ टीम से खेलते हैं. इससे पहले मानव सुथार को आईपीएल के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन उन्होंने केवल एक ही IPL मैच खेला है. अगर मानव के खेल की बात करें तो वह लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं. मानव सुथार राजस्थान की अंडर-14, अंडर-19 और अंडर-23 टीमों में भी खेल चुके हैं.

23 साल के मानव सुथार राजस्थान के छोटे से शहर से निकलकर रणजी ट्रॉफी से लेकर IPL तक खेल चुके हैं. मानव सुथार एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता स्कूल में शिक्षक हैं. मानव सुथार ने 12 वर्ष की उम्र में श्रीगंगानगर क्रिकेट अकादमी से बतौर कप्तान अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद राजस्थान के लिए अलग-अलग टूर्नामेंटों में उन्होंने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन राजस्थान रणजी टीम में उन्हें जगह न मिलने के कारण अब वह छत्तीसगढ़ से खेलते हैं, जो राजस्थान के लिए बड़ा नुकसानदायक साबित होता है.

मानव के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह राजस्थान की रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल रहे और कई मैच खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. मानव सुथार ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीजन में राजस्थान के लिए पदार्पण किया और 39 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने. मानव ने अब तक खेले गए 23 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 100 विकेट लिए हैं. वहीं, लिस्ट-ए में उन्होंने 17 मैचों में 22 और 15 टी20 मैचों में 10 विकेट झटके हैं.

फिलहाल मानव सुथार इंडिया-ए की तरफ से खेलते हैं, लेकिन लगातार उनके सभी टूर्नामेंट में प्रदर्शन को देखते हुए जल्द ही वह इंडिया टीम में खेलते नजर आएंगे. इंडिया-ए खेलते हुए एक मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ 5 विकेट ले चुके हैं. भारतीय टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा हैं, लेकिन उनके बाद मानव सुथार भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में उभरकर सामने आए हैं. मानव के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्द ही टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है.
First Published :
October 23, 2025, 14:25 IST
homesports
अलगा रविंद्र जडेजा बन सकता है राजस्थान का युवा स्पिनर, जाने कौन हैं मानव सुथार



