Rajasthan
इस युवा ने उगाया खास आलू, अमेरिका में हो रही सप्लाई; लाखों में है इनकम

Agricultural Tips: आपको भी यह सुनकर यकीन नहीं होगा कि अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश, जहां बड़ी से बड़ी नामी कंपनिया चिप्स बनाती हैं, जो भारत ही नहीं, बल्कि अलग-अलग देशो में बिकती है. मगर क्या आपको पता है कि इन आलू से बनने वाले चिप्स में राजस्थान का पाली शहर भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. पाली के रहने वाले 27 साल के प्रियांक सुराणा की बेहतरीन खेती के दौरान उच्च क्वॉलिटी के उगने वाले आलू का दीवाना अमेरिका भी है.