वो 3 एक्ट्रेस, जिन्होंने बड़े अरमान से रचाई शादी, सात फेरे लेते ही भर गया मन, कतरा-कतरा सहा दर्द – bollywood actress Rekha rishi kapoor wife neetu singh Deepshikha Nagpal 4 actress wanted to take divorce soon after marriage living alone painfully

Last Updated:November 19, 2025, 14:21 IST
Bollywood Actresses who wanted to take divorce soon After Marriage : शादी जिंदगी का सबसे हसीन पल होता है. बड़े अरमान के साथ दो दिल साथ में पूरी जिंदगी गुजारने का फैसला करते हैं. सात फेरे लेकर पवित्र बंधन में बंधते हैं. बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस की शादियां तो हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं. कई बार बाहर से खुश दिखने बॉलीवुड कपल ने सात फेरे लेते ही तलाक लेने का मन बनाया. हाथों से मेहंदी का रंग भी पूरी तरह से नहीं छूट पाया और दिलों में दूरियां आ गईं. बॉलीवुड-टीवी इंडस्ट्री की तीन एक्ट्रेस अपनी जिंदगी का दर्द बया कर चुकी हैं. ये एक्ट्रेस कौन सी हैं, आइये जानते हैं… 
फिल्म-टीवी शो या एक ही प्रोफेशन में काम करने के दौरान प्यार होना स्वभाविक है. दो दिल कब मिल जाते हैं, कब प्यार में खिल जाते हैं, इसका अहसास भी कई बार नहीं हो पाता. बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस के सीन में भी आम इंसानों जैसा दिल धड़कता है. कई एक्टर-एक्ट्रेस ने साथ में काम किया और शादी की. हैरत तो तब हुई जब शादी करते ही दोनों का दिल भर गया और अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. बॉलीवुड-टीवी इंडस्टी की कई एक्ट्रेस इस दर्द से गुजर चुकी हैं. अपना दर्द भी खुलकर बयां कर चुकी हैं. ये एक्ट्रेस हैं : रेखा, दीपशिखा नागपाल, नीतू सिंह, पूजा रुपौल और टीना पारेख.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा का फिल्मी करियर जितना सफल रहा है, उनकी पर्सनल लाइफ उतना ही विवादों और कठिनाइयों से घिरी रही है. बचपन में सौतेली मां ने दर्द दिए. बहुत कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू किया. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में करके प्रशंसकों का प्यार पाया लेकिन असल जिंदगी में उनका प्यार अधूरा ही रहा. रेखा ने 4 मार्च 1990 को बिजनसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी रचाई थी. शादी के बाद हनीमून पर ही रेखा के सपने चकनाचूर हो गए थे. बात तलाक तक पहुंच गई थी.

रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में इस मसले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, ‘मुकेश मुझसे तलाक लेना चाहते थे. उन्होंने तलाक मांगा था. जब हम लंदन में अपना हनीमून मनाने गए थे उस समय ही मुझे हमारे रिश्ते के बारे में पता चल गया था.’ आगे चलकर क्या हुआ, हर कोई जानता है. मुकेश अग्रवाल हमेशा के लिए दुनिया से विदा हो गए. रेखा ने इसके बाद फिर कभी शादी नहीं की.
Add as Preferred Source on Google

रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की चर्चा पूरी फिल्म इंडस्ट्री में होती रहती है. रेखा ने कभी खुलकर अपने प्यार का इजहार तो नहीं किया लेकिन उन्होंने कई बार इशारों-इशारों इसे जताया. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मुझे तुम नजर से गिरा तो रहे हो, पर मेरे प्यार को तुम भुला ना सकोगे.’ बॉलीवुड एक्टर विनोद मेहरा से उनकी शादी हुई थी, ऐसे दावे किए जाते हैं. रेखा ने कभी भी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया था.

सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस नीतू सिंह की. नीतू सिंह ने 22 जनवरी 1980 में एक्टर ऋषि कपूर से शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने तलाक तो नहीं लिया लेकिन दोनों के बीच रोज ही झगड़े होते थे. पूरी-पूरी रात दोनों लड़ते रहते थे. कपिल शर्मा के शो में नीतू सिंह ने कहा था कि वो शादी करते ही ऋषि कपूर से तलाक लेना चाहती थीं. कोई दिन ऐसा नहीं गया जब उन्होंने तलाक के बारे में सोचा ना हो.

रनबीर कपूर ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता-पिता पूरी-पूरी रात लड़ते-झगड़ते रहते थे. यह अलग बात है कि नीतू कपूर ने हर बार दिल को बहलाया और तलाक लेने का मन बनाने के बावजूद कभी ऋषि कपूर से तलाक नहीं लिया. अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया था. एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने कहा था कि वो अपने पति को बहुत मिस करती हैं.

इस लिस्ट में तीसरी एक्टेस हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल का. दीपशिखा नागपाल ने कई फिल्मों-टीवी सीरीज में काम किया है. शाहरुख खान की फिल्म यसबॉस और कोयला के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने निजी जिंदगी में दो-दो शादियां कीं लेकिन दोनों ही बार उनका रिश्ता बहुत दिनों तक नहीं चल पाया. एक्ट्रेस ने पहली शादी जीत उपेंद्र से की थी. शादी के दूसरे दिन ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया था. चौंकाने वाली बात यह है कि जीतू उपेंद्र तलाकशुदा थे. अजनबी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. रात में पार्टी के दौरान जब जीत उपेंद्र ने अपने तलाक का जिक्र किया तो दीपशिखा ने उनसे कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगी. शादी के दूसरे दिन ही उन्हें पछतावा हुआ. दीपशिखा ने सोचा कि बच्चे हो जाएंगे तो चीजें बेहतर हो जाएंगी लेकिन वो कभी ठीक नहीं हुआ. यह अलग बात है कि उन्हें तलाक लेने में 10 साल का समय लगा.

दीपशिखा ने दूसरी शादी 2012 में केशव अरोड़ा से की थी. ‘ये दूरियां’ फिल्म में काम करने के दौरान हम करीब आए थे. इस फिल्म की डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्ट्रेस खुद दीपशिखा थीं. केशव इस फिल्म में दीपशिखा के अपोजिट रोल में थे. 26 अगस्त 2011 में फिल्म रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.

1995 में शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में चुटकी के किरदार में नजर आईं पूजा रुपारेल के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. एक्ट्रेस ने तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी रचाई थी. शादी के तीन माह के भीतर ही उनका तलाक हो गया. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘वो इमोशनल नहीं था जबकि मैं बहुत इमोशनल थी. मुझे अकेलापन महसूस होता था. मैं ढाई माह विदेश में घूमी और तलाक ले लिया.’ पूजा रुपारेल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की कजिन हैं.

‘कहानी घर-घर की’ सीरियल में श्रुति ओम अग्रवाल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस टीना पारेख ने तो शादी के पांच दिन बाद ही पति से तलाक मांग लिया था. टीवी पर तीन बड़े शोज करने के बाद 2007 में उनकी मुलाकात विक्रम हजरा से एक आश्रम में हुई थी. सगाई के छह माह बाद ही दोनों ने शादी कर ली. इस शादी से टीना के पैरेंट्स नाखुश थे. विक्रम की कोई स्थायी नौकरी नहीं थी. शादी के पांचवें दिन चार बजे रात को टीना ने विक्रम से कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमारा रिश्ता बहुत दिन चल पाएगा. टीना ने विक्रम से मायके लौटने की बात कही. सुबह नाश्ते की टेबल पर दोनों ने अपनी शादी को 3 माह का समय देने का फैसला किया. हालांकि टीना ने फिर कभी अपने पति से तलाक नहीं लिया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 19, 2025, 14:21 IST
homeentertainment
वो 3 एक्ट्रेस, जिन्होंने बड़े अरमान से रचाई शादी, सात फेरे लेते ही भर गया मन



