Hurricane Melissa Updates: मेलिसा तूफान ने कर दिया बर्बाद, जमैका को जीडीपी से ज्यादा का नुकसान

Agency:एजेंसियां
Last Updated:October 30, 2025, 06:03 IST
Hurricane Melissa: कैरेबियन समुद्र में इस समय हरीकेन मेलिसा ने तबाही मचा रखी है. इस भयानक तूफान के कारण हैती और जमैका में भयानक तबाही मची है. हैती में 25 लोग मारे गए हैं. वहीं जमैका में भी तबाही देखी जा रही है.
मेलिसा तूफान से मची तबाही.
कैरेबियाई देशों हैती और जमैका पर इस वक्त भयंकर तबाही छाई हुई है. शक्तिशाली हरीकेन मेलिसा (Hurricane Melissa) ने इन दोनों देशों को गहरे संकट में डाल दिया है. लगातार भारी बारिश और तेज हवाओं से हैती के दक्षिणी हिस्से में कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है. नदियों का पानी शहरों और गांवों में घुस गया है, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए हैं. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक जब बाढ़ का पानी अचानक बढ़ा, तब प्रभावित क्षेत्र में सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी का केवल एक अधिकारी मौजूद था. ऐसे में लोग खुद अपने दम पर घरों से बाहर निकलने और सुरक्षित जगह पहुंचने की कोशिश करते रहे.
Yogendra Mishra
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
First Published :
October 30, 2025, 06:03 IST
homeworld
मेलिसा तूफान ने कर दिया बर्बाद, जमैका को जीडीपी से ज्यादा का नुकसान



