Entertainment

बॉलीवुड की वो 6 महा-बकवास फिल्में, बर्बाद किया 6 चमकते सितारों का करियर, 1 तो विलेन बनने पर हुआ मजबूर

Last Updated:December 03, 2025, 10:47 IST

आज हम आपको बॉलीवुड की उन 6 महा-बकवास फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे बॉलीवुड के 6 चमकते सितारों का करियर बर्बाद हो गया. हालांकि, इनमें से दो एक्टर्स ने फिल्मों में वापसी तो की, लेकिन एक को विलेन के तौर पर वापसी करनी पड़ी और दूसरे को ज्यादा सफलता नहीं मिली. तो आइए, फिल्मों के साथ-साथ उन 6 एक्टर्स पर भी करीब से नजर डालते हैं.गोविंदा, सनी देओल, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट, Govinda, Sunny Deol, Bobby Deol, Arjun Kapoor, List of Flop Bollywood Actors

नई दिल्ली. यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बॉलीवुड में कोई कब और कैसे रातों-रात स्टार बन जाता है, या कैसे एक ही फिल्म किसी स्टार का करियर बर्बाद कर सकती है. आज हम आपको बॉलीवुड के 6 ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका करियर एक झटके में 6 महा-बकवास फिल्मों की वजह से बर्बाद हो गया.

गोविंदा, सनी देओल, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट, Govinda, Sunny Deol, Bobby Deol, Arjun Kapoor, List of Flop Bollywood Actors

गोविंदा: साल 2008 से पहले गोविंदा बॉक्स ऑफिस के हिट मशीन कहे जाते थे. उनके नाम से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती थीं, लेकिन 2008 में उन्होंने एक ऐसी महा-बकवास फिल्म में काम किया, जिसके बाद से उनका करियर बर्बाद होने लगा और देखते ही देखते वह बॉलीवुड से दूर होते चले गए. उस फिल्म का नाम था ‘मनी है तो हनी है’.

गोविंदा, सनी देओल, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट, Govinda, Sunny Deol, Bobby Deol, Arjun Kapoor, List of Flop Bollywood Actors

अर्जुन कपूर: साल 2012 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर अर्जुन कपूर धीरे-धीरे अपना एक अच्छा फिल्मी करियर बनाने में जुटे हुए थे और साल 2017 तक उन्हें बॉलीवुड का एक चमकता सितारा के रूप में देखा जाने लगा था, लेकिन 2018 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई और यहीं से उनका करियर डूबने लगा और फिर ऐसा डूबा कि आज भी उन्हें स्ट्रगल करना पड़ रहा है.

Add as Preferred Source on Google

गोविंदा, सनी देओल, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट, Govinda, Sunny Deol, Bobby Deol, Arjun Kapoor, List of Flop Bollywood Actors

इमरान खान: 2008 में इमरान ने बॉलीवुड में कदम रखा था और 2012 तक वह बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे, तभी 2013 में आई फिल्म ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ ने उनका बना बनाया फिल्मी करियर बर्बाद कर दिया. यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई और यहीं इमरान का भी फ्लॉप होने का सिलसिला शुरू हो गया और आज वह फिल्मों से भी दूर हो चुके हैं.

गोविंदा, सनी देओल, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट, Govinda, Sunny Deol, Bobby Deol, Arjun Kapoor, List of Flop Bollywood Actors

तुषार कपूर: साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले तुषार कपूर का करियर 2013 तक काफी उथल-पुथल भरा रहा, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी अच्छी खासी पहचान लोगों के बीच बना ली थी. फिर, 2013 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया जो न केवल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही बल्कि तुषार का करियर भी बर्बाद कर दिया. फिल्म का नाम था ‘बजाते रहो’. इस फिल्म के बाद तुषार कभी सफल नहीं हो पाए और आखिरकार उन्हें एक्टिंग से दूरी बनानी पड़ी.

गोविंदा, सनी देओल, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट, Govinda, Sunny Deol, Bobby Deol, Arjun Kapoor, List of Flop Bollywood Actors

बॉबी देओल: 1995 में बॉबी देओल ने भी एक सुपरहिट फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. शुरुआती कुछ साल बॉबी के लिए काफी लकी साबित हुआ और देखते ही देखते उनका नाम चमकते सितारों की लिस्ट में शामिल होने लगा. इसी बीच, साल 2007 में उन्होंने ‘नन्हे जैसलमेर’ जैसी एक महा-बकवास फिल्म में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई और इसी फिल्म के बाद बॉबी का करियर डुबने लगा. एक बार फिर बॉबी ने फिल्मों में वापसी की है, लेकिन हीरो नहीं बल्कि एक विलेन के रूप में और अब बॉबी का किरदार लोगों को पसंद आने लगा है.

गोविंदा, सनी देओल, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट, Govinda, Sunny Deol, Bobby Deol, Arjun Kapoor, List of Flop Bollywood Actors

फरदीन खान: बॉलीवुड में फरदीन खान की शुरुआत ही खराब हुई थी. 1998 में उनकी डेब्यू फिल्म ‘प्रेम अगन’ रिलीज के साथ ही फ्लॉप साबित हुई थी, बाद में उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलीं और फिर काफी उतार-चढ़ाव भरे करियर को साल 2007 में ऐसा ग्रहण लगा कि वह आज तक स्ट्रगल ही कर रहे हैं. 2007 में आई फिल्म ‘जस्ट मैरिड’ एक महा-बकवास फिल्म निकली थी, जिसने फरदीन के करियर को तबाह कर दिया और लगातार फ्लॉप होता देख उन्होंने खुद को एक्टिंग से दूर कर लिया, हालांकि एक बार फिर से उन्होंने फिल्मों में वापसी तो की है, लेकिन इससे उनके करियर को कुछ ज्यादा फायदा मिलता दिख नहीं रहा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 03, 2025, 10:47 IST

homeentertainment

बॉलीवुड की वो 6 महा-बकवास फिल्में, बर्बाद किया 6 चमकते सितारों का करियर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj