बॉलीवुड के वो 9 पावर कपल्स, धर्म की दीवार लांघ की शादी, खुशहाल रही शादीशुदा जिंदगी

Last Updated:November 30, 2025, 19:38 IST
Bollywood Celebs Interfaith Marriage: धर्म और समाज हमेशा से प्रेम के रिश्तों पर अपने नियम थोपता रहा है. फिर भी कई कपल्स ने उल्टी धारा में बहकर आम धारणा को चुनौती दी. कई फिल्मी सितारों ने भी धर्म और समाज की बाधाएं लांघकर शादी की. कई आज भी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
नई दिल्ली: सितारों की फिल्मों की तरह उनकी जिंदगी लोगों को लुभाती रही है. उन्होंने जाने-अनजाने अपने निर्णयों, पसंद-नापसंद से समाज को प्रभावित किया है और कई बार उन सीमाओं को लांघा है, जिसके लिए हिम्मत जुटाना बड़ा मुश्किल होता है. बॉलीवुड में कई पॉवर कपल हैं, जिन्होंने इंटरफेथ मैरिज की और साथ में खुशहाल जिंदगी गुजारी.

80 के दशक में शादीशुदा धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से धर्म बदलकर शादी कर ली थी, जबकि दोनों की धार्मिक आस्थाएं अलग-अलग थीं. धर्मेंद्र सिख थे और हेमा मालिनी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थीं, जिससे काफी मुश्किलें आईं. बावजूद इसके, दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. दोनों ने जिंदगी के 40 साल साथ गुजारे.

कैटरीना कैफ ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जबकि विक्की कौशल हिंदू हैं. जब उन्होंने 2021 में शादी की, तो दोनों धर्मों के रीति-रिवाजों की झलक देखने को मिली. फैंस अक्सर उनकी तारीफ करते हैं.
Add as Preferred Source on Google

दीपिका पादुकोण हिंदू हैं, जबकि रणवीर सिंह सिंधी परिवार से हैं, जिनकी जड़ें सिख धर्म से जुड़ी हैं. उनकी शादी में कोंकणी और सिंधी दोनों रीति-रिवाजों को खूबसूरती से शामिल किया गया था, जिससे दोनों परिवारों की परंपराओं का सम्मान हुआ. शादी के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे के त्योहारों और परंपराओं को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं.

करीना कपूर पंजाबी हिंदू हैं और उनके पति सैफ अली खान पटौदी के मुस्लिम नवाब. दोनों फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के समय मिले थे. धर्म, बैकग्राउंड और उम्र के फासले के बावजूद उनका रिश्ता समय के साथ और मजबूत हुआ. उन्होंने साल 2012 में एक निजी सेरेमनी में शादी की. आज वे अपने दो बेटों तैमूर और जेह के माता-पिता हैं और दोनों धर्मों की परंपराओं को साथ मिलकर मनाते हैं.

रितेश देशमुख हिंदू महाराष्ट्रीयन परिवार से हैं, जबकि जेनेलिया डिसूजा मैंगलोरियन कैथोलिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनका रिश्ता ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर शुरू हुआ और करीब एक दशक में परवान चढ़ा. अलग-अलग धार्मिक आस्थाओं के बावजूद दोनों का मिलन सहज-समान है.

मुस्लिम परिवार में पले-बढ़े शाहरुख खान ने जवानी में हिंदू गौरी छिब्बर से प्यार किया था. पुरानी रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि गौरी ने दो बार शाहरुख के मैरिज प्रपोजल को ठुकराया था, लेकिन तीसरी बार हां कह दिया. धार्मिक आस्थाओं में फर्क की वजह से उनके माता-पिता भी इस रिश्ते को जल्दी से स्वीकार नहीं कर पाए. दोनों ने 1991 में शादी की और आज भी बॉलीवुड के सबसे स्ट्रॉन्ग कपल्स में से एक हैं.

फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर से शादी की, जो महाराष्ट्रीयन हिंदू परिवार से हैं. उन्होंने शुरू से ही शादी में धर्म को महत्व नहीं दिया. उनकी शादी का तरीका मॉडर्न रिश्तों के नजरिये सोच को बयां करता है.

सोहा अली खान मुस्लिम रॉयल परिवार से हैं. उन्होंने हिंदू अभिनेता कुणाल खेमू से फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ की शूटिंग के दौरान मुलाकात की थी. उनका रिश्ता दूसरी फिल्म ’99’ के समय और मजबूत हुआ, जिसके बाद कुणाल ने पेरिस में उन्हें प्रपोज किया. उन्होंने 2015 में सिर्फ करीबी लोगों की मौजूदगी में एक निजी और सिंपल शादी की. उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू का जन्म 2017 में हुआ.

प्रीति जिंटा हिंदू परिवार में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने लॉस एंजिल्स में अपने दौरे के दौरान अमेरिकी ईसाई जीन गुडएनफ से मुलाकात की. कई साल डेटिंग के बाद दोनों ने एक-दूसरे के कल्चर को अपनाया और 2016 में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की. 2021 में वे सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 30, 2025, 19:38 IST
homeentertainment
वो 9 पावर कपल्स, धर्म की दीवार लांघ की शादी, खुशहाल रही शादीशुदा जिंदगी



