वो एक्टर्स जिनसे परेशान हैं अनुराग कश्यप, कभी इन्हीं के साथ किया था काम, बोले- ‘मुझे न कहने वाले लोग पसंद है’
नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप के साथ काम करके की थी. आज वह इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम पर है. लेकिन अब जब वह उन्हें किसी फिल्म में कास्ट करने के लिए अप्रोच करते हैं, तो वह उन्हें लटका देते है, ना हां कहते हैं, न ना कहते हैं.
गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के फैंस के बीच एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में उनकी सीरीज ‘बैड कॉप’ का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद दर्शकों की सीरीज के प्रति एक्साइटमेंट पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है. इस सीरीज में अनुराग कश्यप ने अपने किरदार को लेकर कई राज भी खोले हैं.
डेब्यू कर जीता दिल, एक्टिंग से छुड़ा दिए अच्छे-अच्छों के पसीने, डांस देखते ही यूजर बोले- ‘हर बार डरा देती हो…’
क्यों परेशाना हैं अनुराग कश्यप?हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने उन एक्टर्स के बारे में खुलासा किया है कि जिन्होंने उनके साथ अपने करियर की शुरुआत की. आज वही लोग उनकी बातों को अनदेखा कर रहे हैं. इस बात से वह काफी परेशान हैं. अनुराग का कहना है कि उन लोगों ने मुझे बहुत लटका कर रखा है.
ये है अनुराग की परेशानी का कारणअनुराग ने फीवर एफएम के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो यंग एक्टर्स जिन्होंने कभी अनुराग कश्यप के साथ अपने करियर की शुरुआत की और आज इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रहे हैं. उन्होंने एक्टर को लटका कर रखा. अनुराग ने कहा कि उन्हें वो लोग पसंद हैं जो ना कहने की क्वालिटी रखते हैं. भले कारण कोई भी हो लेकिन साफ मना करो. लेकिन लोग मुझे दो-तीन साल से इधर-उधर घुमा रहे हैं या फिर गायब हो जा रहे हैं. ये चीज मुझे बहुत परेशान करती हैं.’
बता दें कि अनुराग कश्यप जल्द ही अपनी सीरीज ‘बैड कॉप’ में नजर आने वाले हैं. इन दिनों वह अपनी सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं. इस सीरीज में उनके अलावा ुगुलशन देवैया भी पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं.
Tags: Anurag Kashyap, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 15:25 IST