दुनिया के वो चार बदनसीब बल्लेबाज, जो T20 इंटरनेशनल में 99 रन पर हुए आउट, एक इस फॉर्मेट में ठोक चुका डबल सेंचुरी

Last Updated:December 22, 2025, 23:17 IST
Unlucky Batsmen: शतक यानी 100 रन से सिर्फ एक कदम दूर 99 पर आउट होना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे दर्दनाक पलों में से एक होता है. फॉर्मेट चाहे कोई भी हो 99 रन पर आउट होना बदकिस्मती कहा जाए तो गलत नहीं होगा. T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में तो और भी दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि इस फॉर्मेट में बहुत कम बल्लेबाज ही शतज जड़ने में कामयाब हुए हैं. आज हम ऐसे चार ही बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टी20 इंटरनेशनल में 99 रन पर आउट हुए. इन चार बदनसीब खिलाड़ियों में से एक ऐसा भी है, जिसने टी20 फॉर्मेट में डबल सेंचुरी ठोककर इतिहास रच दिया था.
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर हैं, जो टी20 इंटरनेशनल में 99 रन पर आउट हुए. 2012 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में हेल्स ने 68 गेंदों का सामना कर 99 रन पर आउट हो गए थे. उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

6 साल बाद यानी 2022 में डेनमार्क के हमीद शाह के साथ भी ऐसा ही हुआ. हमीद ने भी हेल्स की तरह ही 68 गेंदों में 99 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी पारी में ही हेल्स के बराबर चौके-छक्के शामिल रहे.

सऊदी अरब के अब्दुल वहीद टी20 इंटरनेशनल में शतक से एक रन पहले आउट होने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने 2024 में कंबोडिया के खिलाफ 58 गेंदों में 99 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.
Add as Preferred Source on Google

नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स टी20 इंटरनेशनल में 99 रन पर पवेलियन लौटने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. एडवर्ड्स ने ओमान के खिलाफ 2024 में 55 गेंदों में यह रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

बता दें कि स्कॉट एडवर्ड्स ने हाल ही में टी20 मैच में दोहरा शतक ठोकने का कारनामा किया. दरअसल, विक्टोरिया में अल्टोना स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के लिए एडवर्ड्स ने T20 डिव वन क्लेन्जो ग्रुप शील्ड के चौथे राउंड में विलियम्स लैंडिंग एससी के खिलाफ यह अविश्वसनीय पारी खेली. एडवर्ड्स ने सिर्फ 81 गेंदों का सामना करते हुए 229 रन बनाए.
First Published :
December 22, 2025, 23:17 IST
homesports
दुनिया के वो चार बदनसीब बल्लेबाज, जो T20 इंटरनेशनल में 99 रन पर हुए आउट



