राजस्थान से महाराष्ट्र और गुजरात की ओर जाने वालों को अब लटककर जाने की नहीं होगी जरूरत, रेलवे देने जा रहा है बड़ी सौगात

नई दिल्ली. राजस्थान से गुजरात और महाराष्ट्र के तमाम शहरों की ओर ट्रेन से जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें धक्का मुक्की या लटककर जाने की जयरूरत नहीं होगी. इन यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे दो नई ट्रेनें चलाने जा रहा है, जो शनिवार से शुरू हो रही हैं. इनके शुरू होने से रोजाना हजारों लोगों को राहत मिलेगी.
भारतीय रेलवे राजस्थान के लोगों को दो नई ट्रेनों का तोहफा देने जा रही है. इनमें से एक ट्रेन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी के बीच और दूसरी ट्रेन जोधपुर-हडपसर (पुणे एक्सप्रेस) चलेगी. चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी चलने वाली ट्रेन सप्ताह में पांच दिन और जोधपुर-हडपसर (पुणे एक्सप्रेस) के बीच चलने वाली ट्रेन रोजाना चलेगी.
ये होगा ट्रेन का रूट
एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी ट्रेन नंबर 20495 और 20496 चेन्नई से चलकर गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, बल्लारशाह, चंद्रपुर, वर्धा, अकोला, भुसावल, जलगांव, उधना, भरूच, वड़ोदरा, साबरमती, महेसाणा, भीलदी, जालौर, लूनी होते हुए भगत की कोठी ( जोधपुर) पहुंचेगी. यह ट्रेन चेन्नई से – सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार और भगत की कोठी से सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. इसमें जनरल क्लास के चार, स्लीपर के छह, सेकेंड एसी के दो, थर्ड एसी – चार, थर्ड एसी इकोनॉमी के चार, ट्रेन मैनेजर सह दिव्यांग कंपार्टमेंट एक और गॉर्ड कम लगेज एक कोच कुछ मिलाकर 22 कोच की ट्रेन होगी.
जोधपुर हडपसर पुणे एक्सप्रेस का रूट
जोधपुर से हडपसर (पुणे एक्सप्रेस) ट्रेन नंबर 20495 और 20496 जोधपुर से चलकर आबू रोड, पालनपुर, अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला, पुणे होते हुए हडपसर पहुंचेगी. इसमें जनरल क्लास के चार, स्लीपर के सात, सेकेंड एसी के दो, थर्ड एसी के चार, थर्ड एसी इकोनॉमी के तीन, ट्रेन मैनेजर सह दिव्यांग कंपार्टमेंट का एक और गॉर्ड कम लगेज का एक कुल मिलाकर 22 कोच होंगे.