नमो भारत ट्रेन से सफर करने वालों खुशियां मनाओ…न्यू ईयर से पहले शानदार गिफ्ट, बस करना होगा यह आसान काम – Namo Bharat train new year gift concessional ticket National Capital Region Transport Corporation RRTS Connect app

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली को आसपास के इलाकों से जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. एक तरफ मेट्रो रेल का विस्तार किया जा रहा है तो दूसरी तरफ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (RRTS) प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम चल रहा है. दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर के एक हिस्से पर नमो भारत ट्रेनें फर्राटा भी भर रही हैं. मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच नमो भारत ट्रेनें अपनी सेवाएं दे रही हैं. इसे जल्द ही दिल्ली के न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से भी कनेक्ट कर दिया जाएगा. इन सबके बीच नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने नए साल से पहले आमलोगों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है. RRTS कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट खरीद में 10 फीसद तक छूट दी जाएगी. इससे यात्री हर 100 रुपये पर 10 रुपये की सेविंग कर सकेंगे.
आरआरटीएस नमो भारत ट्रेन से सफर करने वालों को अब टिकट पर 10 फीसद की छूट मिलेगी. मान लीजिए यदि 100 रुपये का टिकट लेते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 90 रुपये ही खर्च करने होंगे. NCRTC ने बताया कि नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को लॉयल्टी प्वाइंट्स प्रोग्राम का फायदा मिलेगा. इसके लिए नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वालों को RRTS कनेक्ट मोबाइल एप्लिकेशनडाउनलोड करना होगा. इसके माध्यम से खरीदे गए टिकटों पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा. एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने शनिवार को साहिबाबाद RRTS कॉरिडोर स्टेशन पर इस पहल को शुरू किया. इसके साथ ही नमो भारत टाइम्स नाम से न्यूजलेटर को भी लॉन्च किया. यात्रियों के लिए यह दो महीने में एक बार निकलेगा.
राजधानी-शताब्दी का बाप है यह सुपर लग्जरी ट्रेन, मैक्सिमम स्पीड 200 KM, हवाई जहाज वाली मिलती है सुविधा
NCRTC का लॉयल्टी प्रोग्रामNCRTC ने यात्रियों के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसके तहत यात्रियों की ओर से नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए जाने वाले हर एक रुपये पर एक प्वाइंट मिलेगा. एक लॉयल्टी प्वाइंट का वैल्यू 0.10 (10 पैसा) होगा. नमो भारत ट्रेन के लिए टिकट खरीदते वक्त इसे यात्री के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. NCRTC का कहना है कि इस पहल से न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि आरआरटीएस कनेक्ट एप के माध्यम से डिजिटल QR कोड के उपयोग से टिकट खरीदने को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे पेपरलेस सिस्टम के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा.
RRTS कनेक्ट एप का फायदाNCRTC ने इसके साथ ही एक और जानकारी दी है. NCRTC की ओर से जारी बयान के अनुसार, RRTS कनेक्ट एप का पहली बार इस्तेमाल करने वाले यूजर को एक साथ 500 लॉयल्टी प्वाइंट्स क्रेडिट कर दिए जाएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि RRTS कनेक्ट एप का पहली बार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 50 रुपये मिलेंगे. कम्यूटर्स इसका इस्तेमाल नमो भारत ट्रेन यात्रा के दौरान कर सकेंगे. RRTS कनेक्ट एप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.
Tags: Delhi news, Ghaziabad News, Meerut news, National News
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 18:50 IST