24 साल में बनीं वो दो फिल्में, अंडरवर्ल्ड डॉन ने की मदद, एक मूवी ने रचा इतिहास, दूसरी हुए फ्लॉप – sanjay dutt vaastav sanam Rishi kapoor bobby 2 bollywood movies finance by mumbai underworld don one turn blockbuster other flop haji mastan karim lala

Last Updated:December 22, 2025, 16:19 IST
Bollywood Blockbuster Movie : बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की धूम जारी है. फिल्म ₹845 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म ने विक्की कौशल स्टारर छावा को पीछे छोड़ दिया है. धुरंधर ऋषभ शेट्टी की कांतारा को भी जल्द ही पीछे छोड़ने वाली है. फिल्म में अक्षय खन्ना रहमान डकैत के किरदार में छाए हुए हैं. वैसे भी बॉलीवुड में गैंगस्टर बेस्ड मूवी का चलन नया नहीं है. मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन की रियल लाइफ पर भी कई फिल्में बन चुकी हैं. कई अंडरवर्ल्ड तो फिल्मों में पैसे भी लगाते थे. 24 साल के अंतराल में रियल-लाइफ गैंगस्टर के पैसों से बॉलीवुड में दो फिल्में बनाई गईं. इनमें से एक ब्लॉकबस्टर निकली जबकि दूसरी सुपरफ्लॉप साबित हुई थी. ये फिल्में कौन सी थीं, आइये जानते हैं….. 
बॉलीवुड में गैंगस्टर की रियल-लाइफ से इंस्प्यार्ड होकर कई मूवी बन चुकी हैं. 1975 की दीवार मूवी में अमिताभ बच्चन का रोल मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान से इंस्पायर्ड था. कई गैंगस्टर ने फिल्मों में पैसे भी लगाए. मुंबई के तीन-चार अंडरवर्ल्ड के पैसों की मदद से 24 साल के अंतराल में दो फिल्में बनाई गईं. एक फिल्म में तो पाकिस्तान के दो गाने भी डाले गए थे. एक मूवी ब्लॉकबस्टर रही वहीं दूसरी फिल्म सुपरफ्लॉप रही. एक फिल्म तो बॉलीवुड के एक मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने बनाई थी. ये फिल्में थीं : बॉबी और सनम. आइये जानते हैं इन फिल्मों से जुड़े कई दिलचस्प फैक्ट्स…….

सबसे पहले बात करते हैं 1973 में आई ब्लॉकबस्टर मूवी बॉबी की. यह फिल्म 28 सितंबर 1973 को रिलीज हुई थी. राज कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘मेरा नाम जोकर’ फ्लॉप हो गई थी. इधर रणधीर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल आज और कल’ (1971) भी फ्लॉप हो गई थी. दोनों फिल्में फ्लॉप होने से राज कपूर कंगाली की हालत में पहुंच गए. ऐसे में राज कपूर को एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश थी जो उनका कर्ज उतार दे. उन्होंने एक और फिल्म बनाने का फैसला किया. यह फिल्म वो उस समय के सबसे बड़े स्टार राजेश खन्ना के साथ बनाना चाहते थे लेकिन उनकी फीस के पैसे देने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. राज कपूर को कॉमिक्स से एक टीनेज गर्ल-ब्वॉय की लव स्टोरी मिली. उन्होंने इसी सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने का फैसला किया. टीनेज रोमांस पर पहले कोई फिल्म नहीं आई थी. उन्होंने ख्वाजा अहमद अब्बास और वीपी साठे से कहानी तैयार करवाई. जैनेंद्र जैन ने स्क्रीनप्ले लिखा.

उन्होंने टीनेज हीरो के लिए ऋषि कपूर को ले लिया. यह फैसला मजबूरी में लिया ताकि पैसा ना देना पड़ा. डिंपल कपाड़िया के पिता बिजनेसमैन थे. राज कपूर उन्हें जानते थे. फिल्म में प्रेमनाथ को लिया गया जो कि राज कपूर के साला साहब थे. इतना ही नहीं प्रेम चोपड़ा को भी फिल्म में कास्ट किया गया जो कि रिश्ते में राज कपूर के साढ़ू भाई थे. सभी सदस्य परिवार के थे. ऋषि कपूर के पिता के रोल के लिए प्राण को लिया गया. राज कपूर-प्राण गहरे दोस्त थे. उन्होंने सिर्फ एक रुपये में यह फिल्म की थी. हालांकि फिल्म जब ब्लॉकबस्टर हुई तो उन्हें एक लाख का चेक राज कपूर ने भिजवाया था जिसे प्राण ने गुस्से में लौटा दिया था. प्राण उस समय तीन लाख रुपये लेते थे और इतने की दोस्ती खत्म हो गई.
Add as Preferred Source on Google

राज कपूर की 70 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला और हाजी मस्तान से अच्छी दोस्ती थी. बॉबी के बारे में यह किस्सा सबसे ज्यादा मशहूर है कि राज कपूर ने इस फिल्म को बनाने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला और हाजी मस्तान से पैसे लिए थे. हाजी मस्तान और राज कपूर के फोटो आज भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. ऐसे में उनका शूटिंग शेड्यूल राजेश खन्ना तय करते थे.

बॉबी फिल्म के दो एंडिंग शूट किए गए थे. यूनिट के सभी मेंबर्स ने हैप्पी एंडिंग रखने की सलाह दी थी. यह एंडिंग ऋषि कपूर की फिल्म जहरीला इंसान से इंस्पायर्ड था. फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने तैयार किया था. फिल्म का बजट सिर्फ 30 लाख का बताया जाता है. फिल्म का लुक, कास्ट्यूम, टीनेज रोमांस, प्राण-प्रेम चोपड़ा की लजवाब एक्टिंग ने सबको दीवाना बना दिया. फिल्म ने 4.90 करोड़ का कलेक्शन किया. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. राज कपूर ने फिल्म से इतना पैसा कमाया कि उनका पूरा कर्ज उतर गया और वो प्रॉफिट में आ गए.

अब बात करते हैं 9 मई 1997 को रिलीज हुए इस लिस्ट में शामिल दूसरी फिल्म ‘सनम’ की जिसका म्यूजिक आज भी पॉप्युलर है. यह एक रोमांटिक ड्रामा एक्शन फिल्म थी जिसका डायरेक्शन अजीज सेजवाल ने किया था. सेजवाल ने 1989 की मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘इलाका’ से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. सनम फिल्म में विवेक मुश्रान, मनीषा कोइराला और संजय दत्त नजर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को समीर हिंगोरा और हनीफ कड़ावाला ने प्रोड्यूस किया था. म्यूजिक आनंद-मिलिंद का था जो कि बेहद पॉप्युलर हुआ था. गीत समीर ने लिखे थे. फिल्म का म्यूजिक 1993 में रिलीज हुआ था. यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई. फिल्म का एक गाना ‘आंखों में नीदें ना दिल में करार’ आज भी पार्टी-डिस्को में सुनाई दे जाता है. फिल्म का एक गाना “खुदा करे मोहब्बत में’ पाकिस्तान की एक फिल्म से लिया गया था.

यह फिल्म बहुत चर्चा में रही थी. 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम बलास्ट इसकी मुख्य वजह थे. संजय दत्त ने कहा था कि वो जब वो फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो प्रोड्यूसर हनीफ कड़ावाला और समीर हिंगोरा ने उसे एके 56 दी थी. ये हथियार वो अबू सलेम के यहां से लाए थे. संजय दत्त का नाम समीर हिंगोरा ने ही पुलिस के सामने लिया था. फिल्म के प्रोड्यूसर हनीफ कड़ावाला का ताल्लुक अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और दाऊद गैंग से था. हनीफ कड़ावाला ही वो शख्स था जो 1993 मुंबई बम धमाकों के मुख्य सरगना टाइगर मेमन के निर्देश पर मुंबई में हथियार लेकर आया था. इन हथियारों का इस्तेमाल 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट में हुआ था जिसमें 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

हनीफ के बांद्रा में कई होटल-रेस्टोरेंट थे. कड़ावाला ने ये हथियार संजय दत्त के घर पर छुपाए थे. कड़ावाला को 7 अप्रैल 1993 में गिरफ्तार किया गया था. बाद में 1998 में जमानत पर रिहा कर दिया गया. बाद में हनीफ कड़ावाला की 2001 में उसके ही ऑफिस पर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप छोटा राजन पर लगा था. माना जाता है कि मुंबई बम धमाकों के बाद छोटा राजन ने दाउद इब्राहिम से रिश्ता तोड़ लिया था. 2015 में छोटा राजन को गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में छोटा राजन को हनीफ कड़ावाला की हत्या का आरोपी बताया था. हालांकि अदालत ने छोटा राजन को बरी कर दिया. इतना ही नहीं छोटा राजन पर मुंबई बम धमाकों में शामिल दाऊद के गुर्गों सलीम कुर्ला (अप्रैल 1998), मोहम्मद जिंद्रान (जून 1998) और माजिद खान (मार्च 1999) को भी मारने का आरोप लगा था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 22, 2025, 14:46 IST
homeentertainment
गैंगस्टर से लिए पैसे! बनीं ऐसी दो फिल्में, एक ने रचा इतिहास, दूसरी हुई फ्लॉप



