उदयपुर घूमने जाने वालों ने ऑफ सीजन में तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार मार्च में पहुंचे इतने सैलानी

Last Updated:April 20, 2025, 19:20 IST
Udaipur news in hindi today: पर्यटन विभाग सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए उदयपुर शहर की ब्रांडिंग कर रहा है. गौरतलब है कि इस साल के पहले तीन महीनों में ही 5 लाख से अधिक पर्यटक उदयपुर आ चुके हैं. ऐसे…और पढ़ेंX

उदयपुर
उदयपुर: लेकसिटी के नाम से मशहूर उदयपुर ने इस मार्च में पर्यटन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. मार्च 2025 में कुल 1 लाख 71 हजार 965 पर्यटक उदयपुर घूमने पहुंचे जो कि अब तक के किसी भी मार्च महीने में सर्वाधिक आंकड़ा है. इससे पहले मार्च 2024 में 1.66 लाख पर्यटक आए थे, यानी इस बार 5 हजार ज्यादा सैलानी पहुंचे. खास बात यह है कि यह लगातार चौथा साल है जब मार्च में पर्यटकों की संख्या 1 लाख से पार रही.
वर्तमान आंकड़ों के अनुसार, 1,49,900 देसी और 22,065 विदेशी पर्यटक मार्च में उदयपुर आए जबकि फरवरी 2025 में 1,47,200 देसी और 24,566 विदेशी पर्यटक आए थे. यानी मार्च में फरवरी की तुलना में कुल 199 पर्यटक अधिक रहे. यह बढ़ोत्तरी तब हुई है जब पर्यटन का यह ऑफ सीजन माना जाता है. साल 2022 से मार्च में पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.
वर्ष 2022 में पहली बार मार्च में 1 लाख से अधिक यानी 1.13 लाख पर्यटक पहुंचे थे. चार साल बाद अब यह आंकड़ा 1.71 लाख तक जा पहुंचा है. पर्यटन विभाग और स्थानीय होटल इंडस्ट्री इस बढ़ोतरी को एक सकारात्मक संकेत मान रही है. पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार, गर्मियों की शुरुआत में पर्यटक ऐसी जगहों की तलाश करते हैं जहां उन्हें सुकून और हरियाली मिले. झीलों की नगरी उदयपुर इसके लिए आदर्श मानी जाती है. यही वजह है कि अप्रैल, मई और जून जैसे ऑफ सीजन महीनों में भी यहां पर्यटकों की संख्या 1 लाख के पार बनी रहती है.
होटल और टूर ऑपरेटरों की तरफ से 15 से 20 प्रतिशत तक की छूट वाले विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं. इससे पर्यटकों को आकर्षित किया जा रहा है. पर्यटन विभाग भी सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए शहर की ब्रांडिंग कर रहा है. गौरतलब है कि इस साल के पहले तीन महीनों में ही कुल 5,06,381 पर्यटक उदयपुर आ चुके हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 भी पर्यटकों की संख्या के मामले में नया रिकॉर्ड बना सकता है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 19:20 IST
homerajasthan
उदयपुर में ऑफ सीजन में टूटा रिकॉर्ड, पहली बार मार्च में पहुंचे इतने लाख सैलानी



