Rajasthan
जो हमेशा साथ खेलते थे, अब साथ ही चले गए… तीन मासूमों की कुएं में डूबने…

Salumbar Tragedy: सलूंबर के धोलाकंकर गांव में कुएं में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. हादसे में दो बहनें और एक चचेरा भाई शामिल हैं. कुएं के किनारे फिसलन को हादसे की वजह माना जा रहा है. पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर शवों को बाहर निकाला. पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है.



