‘जिनके पास काम नहीं, वे नफरत फैला रहे,’ सलमान खान की ‘सिकंदर’ के खराब परफॉर्मेंस पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Last Updated:April 05, 2025, 12:25 IST
Salman Khan Film Sikandar: श्रेया गुप्तो ने सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में डॉक्टर का रोल निभाया है. उन्होंने बताया कि निगेटिव कैंपेन और फेक वीडियोज की वजह से फिल्म को नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही श्रेया ने फि…और पढ़ें
सलमान खान की फिल्म सिकंदर में एक्ट्रेस ने किया काम.
हाइलाइट्स
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को मिला मिक्स रिस्पॉन्स.निगेटिविटी और फेक वीडियोज से फिल्म पर पड़ा असर?सलमान खान की ‘सिकंदर’ पर एक्ट्रेस ने कही ये बात.
नई दिल्ली. सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. क्रिटिक्स ने भी इस मूवी को खराब रिव्यूज दिए हैं. बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ के कमजोर परफॉर्मेंस के बीच एक्ट्रेस श्रेया गुप्तो ने फिल्म का बचाव किया है. साथ ही बताया कि ट्रोलर्स ने दर्शकों को गलत तरीके से प्रभावित किया है. अपनी पहली फिल्म ‘सिकंदर’ में श्रेया ने डॉक्टर का रोल निभाया है.
हाल ही में श्रेया ने डीएनए इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म को कैसे सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि वह ‘सिकंदर’ को मुंबई के गेटी गैलेक्सी में दो बार देख चुकी हैं. श्रेया ने कहा, ‘मैंने गेटी में फिल्म देखी और मुझे तो रिस्पॉन्स क्रेजी लगा. सच कहूं तो, मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात थी कि मैं ऐसी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनी. इतने बड़े नामों के साथ काम करने का अनुभव पाकर मैं धन्य महसूस करती हूं. सलमान खान के बगल में खड़े होना एक बहुत ही अवास्तविक अनुभव था.’
‘सिकंदर’ फिल्म का किया बचाव श्रेया ने ‘सिकंदर’ को मिले मिक्स और निगेटिव रिस्पॉन्स का बचाव करते हुए कहा, ‘इंस्टाग्राम पर मैंने देखा है कि लोग थिएटर से बाहर निकलते हुए फिल्म को बकवास बता रहे हैं, लेकिन वह सलमान की किसी का भाई किसी की जान के लिए था. तो इस तरह की फेक रील्स आम लोगों को प्रभावित करती हैं और वे फिल्म को लेकर अपना मन बदल सकते हैं.’ श्रेया ने आगे कहा, ‘वैसे भी लोग महंगे टिकटों और पॉपकॉर्न की ऊंची कीमतों के कारण थिएटर आने में बहुत आलस दिखाते हैं और डेढ़ महीने में फिल्म ओटीटी पर आ जाएगी, तो इसे छोड़ देना ही बेहतर है. तो ये सभी कारण फिल्म को प्रभावित करते हैं.’