महिलाओं से लूटपाट और चैन स्नैचिंग करने वाले की अब खैर नहीं, जल्द ही फिल्ड पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट होगी तैनात
जयपुर: राजस्थान पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब महिला सुरक्षा के लिए राज्य में 216 स्पेशल टीमों का गठन किया जाएगा, जो नियमित रूप से गश्त करेंगी. इसके लिए राज्य में 864 नए कांस्टेबल पदों का स्वीकृत किया गया है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है जो महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ करते हैं.
2024 के बजट में निर्भया स्क्वायड की 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के गठन की घोषणा की गई थी, जो महिला सुरक्षा के लिए हमेशा सक्रिय रहेगी. इन यूनिट्स को विशेष रूप से उन इलाकों में तैनात किया जाएगा जहां छेड़छाड़ और अन्य अपराधों के मामले ज्यादा होते हैं. कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की 216 टीमें राज्य के विभिन्न जिलों में 24 घंटे काम करेंगी, जो महिलाओं के लिए संवेदनशील क्षेत्रों जैसे स्कूल, कॉलेज, मॉल, पार्क, धार्मिक स्थल, बस स्टॉप, और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त करेंगी.
सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाएं जाएंगेस्पेशल पेट्रोलिंग यूनिट की एक अन्य खासियत यह है कि इन टीमों में शामिल पुलिस कर्मी स्कूटी से भी गश्त करेंगे, ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके और किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. हाल ही में राजस्थान के बड़े शहरों में महिलाओं से सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर चेन स्नैचिंग के कई मामले सामने आए हैं, जिन पर अब कालिका पेट्रोलिंग यूनिट त्वरित प्रतिक्रिया देगी.864 नए कांस्टेबल पदों को जिलों में एलोकेशन रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा, जिससे महिला सुरक्षा की दिशा में इस कदम को और प्रभावी बनाया जाएगा.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 10:29 IST