Business

इस साल 23% गिर चुके शेयर पर बुलिश हैं अंदर की खबर रखने वाले, 50% तक ऊपर जाने का दम, नाम है…

Stocks to buy: शेयर बाजार में काम करने वाले छोटे निवेशक अक्सर ऐसे स्टॉक्स की खोज में रहते हैं, जो उन्हें मिड टू लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा मुनाफा दे. लेकिन शेयर बाजार में यही सबसे मुश्किल काम है. निवेशकों के साथ आमतौर पर होता ये है कि वे कोई शेयर खरीदते हैं और वो गिरना शुरू हो जाता है. ऐसे में एक्सपर्ट्स की सलाह पर निवेश करना तुलनात्मक रूप से अच्छा होता है. यदि आप भी ऐसा ही कोई स्टॉक खोज रहे हैं तो आप पेट्रोनेट एनएनजी (Petronet LNG) पर दांव खेल सकते हैं. इसे खरीदने की सलाह हम नहीं, बल्कि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल दे रही है.

खास बात ये है कि Petronet LNG का स्टॉक फिलहाल 52 वीक लो पर है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस शेयर में आने वाले समय में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है. मोतीलाल ओसवाल ने पेट्रोनेट एलएनजी के लिए 410 रुपये का टारगेट तय किया है, जो मौजूदा कीमत से लगभग 50% ज्यादा है.लगातार बढ़ रही है खपत

भारत में एलएनजी यानी लिक्विफाइड नेचुरल गैस की खपत लगातार बढ़ रही है. 10 साल पहले देश की कुल गैस खपत में एलएनजी की हिस्सेदारी लगभग 35% थी, जो अब बढ़कर करीब 50% हो चुकी है. इसके बावजूद पेट्रोनेट एलएनजी की क्षमता पिछले वर्षों में ज्यादा नहीं बढ़ी, जिससे इसका मार्केट शेयर घटकर 69% रह गया, जो पहले 78% था. हालांकि कंपनी अब नए प्रोजेक्ट्स और विस्तार की तैयारी में है. खासतौर पर दिसंबर 2025 तक दहेज में 5 एमएमटीपीए क्षमता वाले नए टर्मिनल से कंपनी को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है.

विशेषज्ञों का कहना है कि देश में अन्य कंपनियां भी नई क्षमता जोड़ रही हैं, जैसे एचपीसीएल का छारा टर्मिनल और दबहोल का विस्तार प्रोजेक्ट. लेकिन इसके बावजूद पेट्रोनेट एलएनजी की स्थिति मजबूत मानी जा रही है और यह आने वाले वर्षों में अपना बाजार हिस्सा और बढ़ा सकती है.

2030 तक कैसा होगा सीन

भारत की गैस रेगुलेटरी संस्था पीएनजीआरबी के अनुसार, 2030 तक देश के एलएनजी आयात दोगुने हो सकते हैं. घरेलू उत्पादन में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी, इसलिए आयात पर निर्भरता बनी रहेगी. ऐसे में पेट्रोनेट एलएनजी को लंबे समय के लिए नए कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने की संभावना है, जिससे कंपनी की कमाई और स्थिर हो सकती है.

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि आने वाले वर्षों में कंपनी की वैल्यूएशन काफी आकर्षक स्तर पर है. उनका अनुमान है कि 2028 में टैरिफ में थोड़ी कटौती हो सकती है, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही कंपनी का डिविडेंड यील्ड भी करीब 4% से ज्यादा है, जो निवेशकों के लिए बोनस जैसा है.

34 में से 13 एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

फिलहाल बाजार में पेट्रोनेट एलएनजी को लेकर विश्लेषकों की राय बंटी हुई है. कुल 34 विश्लेषकों में से 13 ने खरीदने की सलाह दी है, 11 का कहना है होल्ड करें और 10 ने बेचने की राय दी है. वर्तमान में यह शेयर ₹268.85 पर बंद हुआ और पिछले एक महीने में करीब 11% गिर चुका है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 23% तक की गिरावट आई है. इसके बावजूद कई विशेषज्ञ मानते हैं कि मौजूदा गिरावट लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सुनहरा मौका हो सकती है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj