सोचा कॉलेज में ही चलेगा अपना खेल! युवती के गलत धंधे का पर्दाफाश, छापेमारी में टीम को बरामद हुई ये चीजें
जोधपुर:- जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कॉलेज यूनिवर्सिटी के पास एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप है कि वह यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास नशे की पुड़िया बेचने की फिराक में थी. टीम ने मौके से लगभग 123.8 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग बरामद की, जिसकी बाजार कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है.
लंबे समय से हो रही थी निगरानीएनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने लोकल 18 को बताया कि मणिपाल यूनिवर्सिटी के आसपास नशे की तस्करी और बिक्री की सूचना मिल रही थी. इस सूचना के आधार पर टीम ने इलाके में सघन निगरानी शुरू की. टीम ने 1 दिसंबर की देर रात इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान एक महिला को पकड़ा गया. कार्रवाई में जयपुर के बगरू पुलिस थाने के स्थानीय पुलिस कर्मियों ने भी सहयोग किया. मामले में महिला तस्कर कविता गुर्जर निवासी, गुर्जरों का मोहल्ला दहमी कला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से 123.8 ग्राम MD ड्रग बरामद की गई है.
जनता से की अपीलसोनी ने लोकल 18 को बताया कि नशे की तस्करी और दुरुपयोग रोकने के लिए एनसीबी लगातार सक्रिय है. उन्होंने आम जनता और खासतौर पर युवाओं से अपील की है कि वे नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाए. उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि समाज को नशा मुक्त बनाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करें. एनसीबी की इस कार्रवाई ने मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क पर एक और प्रहार किया है. एजेंसी का मानना है कि इस तरह की कठोर कार्रवाईयों और जनता की जागरूकता से ही नशे के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 12:24 IST