Rajasthan
जानिए कब निकलेगा करवा चौथ का चांद, जानिए सटीक समय! – हिंदी

जानिए कब निकलेगा करवा चौथ का चांद, जानिए सटीक समय!
Karwa Chauth Moonrise Timing: आज यानी 10 अक्टूबर का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर इस वर्ष करवा चौथ का व्रत मनाया जा रहा है. यह पर्व न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि इस बार कई दुर्लभ और शुभ योगों के कारण इसका महत्व और भी बढ़ गया है. पंडितों के अनुसार, इस बार करवा चौथ पर सिद्धि योग और शिववास योग का अद्भुत संयोग बन रहा है, जो कई सालों बाद आया है. इसके साथ ही शुक्रादित्य योग, बुध-मंगल की युति, और चंद्रमा का वृषभ राशि में गोचर जैसे ग्रह योग इस दिन को और भी विशेष बना रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, इन ग्रह संयोगों से व्रत का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है.
homevideos
जानिए कब निकलेगा करवा चौथ का चांद, जानिए सटीक समय!