दौसा के लालसोट में शुरू हुआ अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन, देशभर से पहुंचे हजारों किन्नर

दौसा जिले के लालसोट में अखिल भारतीय किन्नर महा सम्मेलन का शुभारंभ गुरुवार 1 मई से शुरू हो गया है जिसे लेकर महंत मीनू बाई के नेतृत्व में चल रहा है और देशभर की किन्नर लालसोट पहुंची है. दरअसल, किन्नर समाज की लालसोट गद्दी की गुरु गीता किन्नर की स्मृति में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय किन्नर महा सम्मेलन 1 से 10 मई तक आयोजित होगा. इस दौरान किन्नर समाज के उत्थान तथा क्षेत्र में अमन चैन की प्रार्थना के साथ धार्मिक अनुष्ठानों का कार्यक्रम होगा.
दोसा के लालसोट में आयोजित कार्यक्रम में देश भर से आने वाले 3 हजार किन्नरों के स्वागत को लेकर व्यापक स्तर पर बंदोबस्त किए गए हैं. कार्यक्रम में उत्तराखंड, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली सहित कई राज्यों से किन्नर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसमें किन्नर समाज राजस्थान की प्रमुख कालीबाई हाजी मथुरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी.
इस तरह होंगे आयोजन किन्नर समाज केमीनू बाई ने बताया कि 3 मई तक किन्नरों का आने का सिलसिला जारी रहेगा. 4 मई को चाक पूजन किया जाएगा आयोजन को लेकर तालेड़ा जमात के पास 13 हजार स्क्वायर फीट में पांडाल तैयार किया जा रहा है. वहीं 4 तारीख को चक्र पूजन का आयोजन भी किया जाएगा,इस दौरान खिचड़ी तुलाई की रस्म के साथ ही सभी गतिविधियों का शुभारंभ होता है. इस अवसर पर चावल-दाल की खिचड़ी बनाई जाएगी तथा समाज के पंचों के बीच सवा पांच किलो खिचड़ी तोलकर कार्यक्रम में आने वाले सभी किन्नरों को वितरित की जाएगी तथा भोजन किया जाएगा. इसी के साथ ही महासम्मेलन को लेकर सभी तरह की रस्मों की अदायगी का कार्यक्रम शुभारंभ हो जाएगा. 4 मई को बैंडबाजे के साथ किनर समुदाय के लोग श्याम मंदिर पहुंचेंगे जहां पर चाक का पूजन किया जाएगा. इसी के साथ में मायरा भरने का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
इस तरह की की गई है व्यवस्थाकार्यक्रम के दौरान यहां दो विशाल डोम का निर्माण किया गया है. गर्मी को देखते हुए दोनों डोम पूरी तरह एयरकंडीशनर होंगे, जिससे बाहर से आने वाले किन्नरों को भीषण गर्मी में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. दोनों डोम में भव्य सजावट की गई है तथा कार्यक्रम की अतिथियों को बैठने की अलग-अलग से मंच बनाया गया है.
हाथी घोड़ा के साथ निकाला जाएगा लवाजमा 6 मई को परीक्षित शर्मा द्वारा वार्डवासियों के साथ मायरा भरा जाएगा एवं 8 मई को हाथी,घोड़े, ऊंट, बैलगाड़ी, बग्घी के साथ सहित लवाजमा शहर के प्रमुख मार्गों पर होकर निकला जाएगा. जिसकी तैयारी भी कर ली गई है.आयोजन दौसा जिले में पहली बार ऐसा लालसोट में हो रहा है. जिसकी चारों तरफ चर्चाएं भी हो रही है.
कार्यक्रम करने का उद्देश्य किन्नर समाज की लालसोट मंहत मीनू बाई ने बताया कि यह आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है इस आयोजन से हम बाजार में भी जाएंगे बाजार में भी यात्रा निकालेंगे इस दौरान सभी जूझमान खुश रहने के लिए आशीर्वाद भी देंगे. हम भगवान से कामना करते हैं कि हमारे जो जूझमान है उन्हें भगवान खुश रखें ,कमाई अच्छी करें सभी दुश्मनों के बच्चे भी अच्छे रहे और धंधा अच्छा चलता रहे और क्षेत्र में सुख शांति और अमन चयन बनी रहे ऐसी कामना हम भगवान से करते हैं.